धमतरी : बेरोजगार युवाओं के लिए जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग धमतरी में कई रिक्त संविदा पदों के लिए इंटरव्यू होने जा रहा है. जिन संविदा पदों के लिए साक्षात्कार होने हैं, उनमें मेडिकल ऑफिसर, साइकोलॉजिस्ट क्लिनिकल, फिजियोथेरेपिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर सहित कई पद शामिल है. इन खाली संविदा पदों के लिए योग्यता के हिसाब से इंटरव्यू आयोजित किया गया है.
इंटरव्यू की तारीखों की सूची जारी : जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने कई रिक्त संविदा पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार (इंटरव्यू) की तारीखों की सूची जारी कर दी है. दिनांक 10 दिसंबर से लेकर 04 जनवरी 2025 तक अलग अलग तारीखों में पदवार इंटरव्यू लिया जाएगा. जिनमें 10 दिसंबर, 12 दिसंबर, 16 दिसंबर, 19 दिसंबर, 23 दिसंबर, 28 दिसंबर, 30 दिसंबर, 01 जनवरी 2025, 03 जनवरी 2025 और 04 जनवरी 2025 शामिल है. इन तारीखों के अनुसार सुबह 09:00 बजे से शाम 5 बजे तक "वाक इन इंटरव्यू" होगा.
इस दफ्तर में होगा इंटरव्यू : इन रिक्त संविदा पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार "वाक इन इंटरव्यू" मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला धमतरी के कार्यालय में आयोजित किया गया है. इसके संबंध में पूरी जानकारी धमतरी जिले की वेबसाईट www.dhamtari.gov.in में देखी व डाउनलोड की जा सकती है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला धमतरी के कार्यालय के सूचना पटल पर भी पूरी जानकारी देख सकते हैं.