ETV Bharat / state

दुर्ग के गौठान में गायों की मौत पर हड़कंप, भिलाई नगर निगम कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश - COWS DIED IN DURG GAUTHAN

पांच से छह गायों को जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर गौठान के भीतर ही दफना दिया गया है.

COWS DIED IN DURG GAUTHAN
निगम कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2024, 10:00 PM IST

भिलाई: नगर निगम भिलाई ने आवारा गायों को रखने के लिए दुर्ग बायपास रोड के किनारे गौठान बनाया है. गौठान में सैकड़ों की संख्या में गायों को रखा गया है. गायों को यहां चारा और पानी भी नगर निगम की ओर से दिया जाता है. गायों की देखभाल की जिम्मेदारी भी नगर निगम के कंधों पर है. गौठान में बीते कुछ दिनों से गायों की लगातार मौत हो रही है. गायों की मौत के बाद उनको गौठान के भीतर ही दफना दिया जा रहा है. गायों को दफनाने के लिए गौठान में ही जेसीबी की मदद से गड्ढे खोदे जा रहे हैं.

गौठान में गायों की मौत: आरोप है कि रोजाना तीन से चार गायों की मौत यहां हो रही है. ये भी आरोप लगाया जा रहा है कि बिना पोस्टमार्टम के ही गायों को दफना दिया जा रहा है. गौठान के संचालक शबू राम साहू का कहना है कि जिन गायों की मौत हुई है सभी गायों ने प्लॉस्टिक खाया हुआ था. शबू का कहना है कि अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट कराई जाए तो गायों के प्लॉस्टिक खाने की भी पुष्टि हो जाएगी. शबू का ये भी कहना है कि जिन गायों की मौत हुई है वो गायें गौठान की नहीं बल्कि बाहर से लाई गई हैं.

गायों की मौत प्लॉस्टिक खाने से हुई है. जिन गायों की मौत हुई है वो मवेशी बाहर से लाए गए हैं. गौठान के नहीं हैं. :शबू राम साहू, गौठान संचालक

मुझे गायों की मौत की जानकारी मिली है. जांच के बाद जो भी उचित कार्रवाई :राजीव कुमार पांडे, कमिश्नर, भिलाई नगर निगम

गौठान में गायों की मौत पर बोले कमिश्नर: भिलाई नगर निगम के कमिश्नर राजीव कुमार पांडे ने कहा कि मैं खुद गौठान में एक बार पहले जा चुका हूं. उस वक्त मैंने गायों को चारा और पानी के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए थे. अभी जो घटनाएं सामने आई है उसकी जांच के निर्दश हमने दिए हैं. अगर गायों की मौत को लेकर कोई दोषी पाया गया तो निश्चित रुप से कार्रवाई की जाएगी.

Politics On Cow In Chhattisgarh: गायों की मौत पर भाजपा का गंभीर आरोप, निगम ने कही ये बात
बालोद में एसडीएम ऑफिस के बाहर गाय पर सियासी गदर, कांग्रेस ने साय सरकार पर बोला हल्ला - CG Congress Gau Satyagraha
Politics Over Death Of Cows : छत्तीसगढ़ में गायों की मौत पर सियासत गर्माई, बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने, चंद्राकर और लखमा में जुबानी जंग

भिलाई: नगर निगम भिलाई ने आवारा गायों को रखने के लिए दुर्ग बायपास रोड के किनारे गौठान बनाया है. गौठान में सैकड़ों की संख्या में गायों को रखा गया है. गायों को यहां चारा और पानी भी नगर निगम की ओर से दिया जाता है. गायों की देखभाल की जिम्मेदारी भी नगर निगम के कंधों पर है. गौठान में बीते कुछ दिनों से गायों की लगातार मौत हो रही है. गायों की मौत के बाद उनको गौठान के भीतर ही दफना दिया जा रहा है. गायों को दफनाने के लिए गौठान में ही जेसीबी की मदद से गड्ढे खोदे जा रहे हैं.

गौठान में गायों की मौत: आरोप है कि रोजाना तीन से चार गायों की मौत यहां हो रही है. ये भी आरोप लगाया जा रहा है कि बिना पोस्टमार्टम के ही गायों को दफना दिया जा रहा है. गौठान के संचालक शबू राम साहू का कहना है कि जिन गायों की मौत हुई है सभी गायों ने प्लॉस्टिक खाया हुआ था. शबू का कहना है कि अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट कराई जाए तो गायों के प्लॉस्टिक खाने की भी पुष्टि हो जाएगी. शबू का ये भी कहना है कि जिन गायों की मौत हुई है वो गायें गौठान की नहीं बल्कि बाहर से लाई गई हैं.

गायों की मौत प्लॉस्टिक खाने से हुई है. जिन गायों की मौत हुई है वो मवेशी बाहर से लाए गए हैं. गौठान के नहीं हैं. :शबू राम साहू, गौठान संचालक

मुझे गायों की मौत की जानकारी मिली है. जांच के बाद जो भी उचित कार्रवाई :राजीव कुमार पांडे, कमिश्नर, भिलाई नगर निगम

गौठान में गायों की मौत पर बोले कमिश्नर: भिलाई नगर निगम के कमिश्नर राजीव कुमार पांडे ने कहा कि मैं खुद गौठान में एक बार पहले जा चुका हूं. उस वक्त मैंने गायों को चारा और पानी के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए थे. अभी जो घटनाएं सामने आई है उसकी जांच के निर्दश हमने दिए हैं. अगर गायों की मौत को लेकर कोई दोषी पाया गया तो निश्चित रुप से कार्रवाई की जाएगी.

Politics On Cow In Chhattisgarh: गायों की मौत पर भाजपा का गंभीर आरोप, निगम ने कही ये बात
बालोद में एसडीएम ऑफिस के बाहर गाय पर सियासी गदर, कांग्रेस ने साय सरकार पर बोला हल्ला - CG Congress Gau Satyagraha
Politics Over Death Of Cows : छत्तीसगढ़ में गायों की मौत पर सियासत गर्माई, बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने, चंद्राकर और लखमा में जुबानी जंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.