जशपुर: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जशपुर के पत्थलगांव का दौरा किया. यहां उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया और जनता तक कांग्रेस बात पहुंचाने की कोशिश की. पत्थलगांव में पीसीसी चीफ ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने लोगों और कार्यकर्ताओं से निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने की अपील की है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर चुनाव लड़ने की अपील की है. कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए जिले के कुल ब्लॉक से कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पत्थलगांव पहुंचे थे.
"बीजेपी सरकार हुई फेल": पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी की साय सरकार पर नगरीय निकाय में विकास ने नाम पर फंड नहीं देने का आरोप लगाया है. दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है. इसके बावजूद भी यह सरकार पूरी तरह फेल है. पूरे प्रदेश में भाजपा हार की डर से प्रत्याशियों की खरीद फरोख्त कर रही है.सत्ता के दबाव में नामांकन रद्द करवा रही है. विष्णु देव साय आदिवासी नहीं जनजाति मुख्यमंत्री है.
चुनाव में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी. नगरीय निकाय में प्रदेश की भाजपा सरकार के पास किसी तरह का फंड नहीं है. जिससे कोई विकास कार्य नहीं हो पाया है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नहीं चाहते कि कोई आदिवासी नेता उभर कर आगे आए. इसलिए वह आदिवासी नेताओं को जेल भेजने का काम कर रहे है, जनता नगरीय निकाय चुनाव में इसका जवाब देगी- दीपक बैज, पीसीसी चीफ
जशपुर और पत्थलगांव सीएम साय का गृह जिला है. इस लिहाज से पीसीसी चीफ ने बीजेपी की साय सरकार और सीएम को सीधा टारगेट किया. अब देखना होगा कि इसका जवाब बीजेपी कैसे देती है.