छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 2.6 लाख मीट्रिक टन पार, देखिए आज के आंकड़े - PADDY PROCUREMENT IN CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के पांचवें दिन तक लगभग 2.6 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है.

Paddy Procurement figures of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के आंकड़े (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 19, 2024, 6:27 PM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री साय की पहल पर सुगमता से सभी जिलों में धान खरीदी की जा रही है. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आज छठवां दिन है. पांचवें दिन तक प्रदेश भर में लगभग 46967 किसानों ने धान बेचा है.

2.6 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी : प्रदेश में धान खरीदी के पांचवें दिन तक लगभग 2.6 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. प्रदेश के 46967 किसानों ने अब तक धान बेचा है. इस खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान की खरीदी 31 जनवरी 2025 तक चलेगी. हालांकि, किसानों की मांग पर सरकार धान खरीदी की अंतिम तारीख में बदलाव कर सकती है.

धान खरीदी के आज के आंकड़े : प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज लगभग 1 लाख 12 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी हुई है. आज 24582 किसानों ने धान बेचा है. राज्य सरकार ने इस विपणन वर्ष में 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है. फिलहाल, प्रदेश के सभी 2739 उपार्जन केन्द्रों के जरिए धान खरीदी की प्रकिया जारी है.

27.68 लाख किसानों ने कराया पंजीयन : खाद्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है. इसमें 1.42 लाख नए किसान शामिल हैं. वहीं, खाद्य विभाग की ओर से 18 नवम्बर के लिए कुल 27111 टोकन जारी किए गए थे. आगामी दिवस 20 नवंबर के लिए 23791 टोकन जारी किए गए हैं.

प्रकृति प्रेमियों को पसंद आ रहा बारनवापारा अभयारण्य, तीन नए गेटों से जंगल सफारी की शुरूआत
बलरामपुर में कार और पिकअप भिड़े, हॉस्टल अधीक्षक की दर्दनाक मौत
गाइडलाइन दर पर संपत्ति रजिस्ट्री कराने से कितना होगा नफा नुकसान, जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details