गढ़वा: रविवार 15 दिसंबर से झारखंड सरकार के द्वारा धान के क्रय की शुरुआत कर दी गयी है. गढ़वा जिला के कुल 52 जगहों पर धान अधिप्राप्ति केंद्र रविवार से चालू हो हो गया है, जहां तैयारी पूरी कर ली गई है. झारखंड सरकार द्वारा इस बार दो लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य रखा है. जिसके बाद गढ़वा में किसानों के चेहरे पर रविवार से ही मुस्कान दोगुनी होने लगी है. क्योंकि सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जिले के कुल 52 जगहों पर क्रय केंद्र खोल रही है.
जिला आपूर्ति विभाग से लेकर पैक्स और क्रय केंद्र तक हलचल देखी जा रही है. इस दौरान गढ़वा के ग्रामीण इलाके की कल्याणपुर पैक्स पर रविवार से ही धान का खरीदारी किया जाने लगा है. जिसको लेकर खरीदारी केंद्र पर साफ सफाई तेज हो गई है. इस दौरान पैक्स की देखरेख कर रहे किसान फरियाद अंसारी ने बताया कि रविवार से क्रय केंद्र खोला जाना है, इसे लेकर साफ सफाई रंग रोगन किया जा रहा है. जिसके बाद कल्याणपुर पंचायत के किसान यहीं अपना धान बेचेंगे.
वहीं धान की खरीदारी को लेकर गढ़वा जिला के डीडीसी ने कहा की 15 दिसंबर से धान खरीदारी किया जाने लगा है. सभी जगहों पर तैयारी पूरी हो चुकी है. जिले के 52 जगहों पर किसानों के धान की खरीदारी किए जा रहे हैं. इस बार जिले में धान की खरीदारी 2300 रुपए प्रति क्विंटल और बोनस 100 रुपए के हिसाब से धान खरीदा जा रहा है. यानी की कुल मिलाकर 2400 रुपय प्रति क्विंटल के दर से धान खरीदा जा रहा है. डीडीसी ने कहा कि इस बार जिले में दो लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है.