पटना : राजधानी पटना से सटे धनरूआ प्रखंड के 19 पंचायत में 16 पैक्स पर चुनाव हुआ था. 20 हजार से अधिक मतदाताओं ने इस चुनावी महापर्व में हिस्सा लिया. शनिवार 30 नवंबर सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हुई. शाम तक हुई मतगणना में कई पैक्स के परिणाम आ चुके थे. इसमें ज्यादातर पुराने चेहरे को जनता ने एक बार फिर से पैक्स अध्यक्ष चुना है. धनरूआ प्रखंड के 16 पैक्स में चुनाव के लिए 42 उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए और 160 उम्मीदवार प्रबंधन कार्यकारिणी पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
सुबह तीन बजे तक मतगणना: मोरियावां पंचायत से निलेश कुमार, पथरहट पंचायत से रंजू कुमारी, बहरामपुर पंचायत से राकेश कुमार सुमन, पभेडा पंचायत से मुन्ना कुमार, नेतौल पंचायत से राजीव कुमार, सोनमई पंचायत से कंचन कुमारी, विजयपुरा पंचायत से अंजली कुमारी, वीर हुलासचक पंचायत से नवल किशोर सिंह, सांडा पंचायत से अशोक कुमार सिंह निर्वाचित घोषित हुए.
इनको मिली जीतः शनिवार शाम तक बौरही पंचायत से राजनंदन प्रसाद, छाती पंचायत से राजकुमार, कोसूत पंचायत से मुकेश कुमार विजयी घोषित किये गये. ये सभी पहले भी पैक्स अध्यक्ष रहे हैं. नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि किसानों की हर समस्या के लिए खड़े रहेंगे. इनके अलावा धनरूआ पंचायत से विक्की कुमार, नदवां पंचायत से राकेश कुमार उर्फ चुन्नू सिंह, देवधा पंचायत से शिवकुमार, डेवां पंचायत से रेणु देवी विजयी घोषित हुईं हैं.