बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में पुलिस टीम पर पत्थरबाजी, मोतिहारी में पैक्स चुनाव की रैली रोकने गई थी टीम

मोतिहारी में एक बार फिर से बवाल देखने को मिला. जहां पुलिस को पीछे हटना पड़ा. यह पूरा मामला पैक्स चुनाव को लेकर है. पढ़ें

मोतिहारी में हंगामा
मोतिहारी में हंगामा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2024, 3:14 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 5:25 PM IST

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में पैक्स चुनाव की सरगर्मी बढ़ी हुई है. जहां एक तरफ जिला के छह प्रखंडों में पैक्स चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है. वहीं दूसरी ओर आचार संहिता उल्लंघन का भी मामला सामने आया है.

पैक्स प्रत्याशी और समर्थकों ने खदेड़ा : आचार संहिता उल्लंघन की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस पर पैक्स प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने पथराव किया. साथ ही पुलिस से उलझने की कोशिश की. यही नहीं पुलिस गाड़ी को वे लोग खदेड़ने लगे. जिस कारण पुलिस वहां से लौट गई.

हंगामे के बाद लौटती पुलिस. (ETV Bharat)

कुंडवाचैनपुर के बलुआ गुआबारी पंचायत का मामला : घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के उपर प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. मामला कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी पंचायत का है.

बिना अनुमति के निकाला था जुलूस : मिली जानकारी के अनुसार बलुआ गुआबारी पंचायत में 27 नवंबर को पैक्स चुनाव है. जहां एक प्रत्याशी परवेज आलम द्वारा बिना अनुमति के ही जुलूस निकाला जा रहा था. जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची, तो प्रत्याशी और उनके समर्थक पहले उलझने लगे फिर पथराव भी की. उसके बाद पुलिस वहां से लौट गई लेकिन लौट रही पुलिस को भी खदेड़ने लगे.

पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात (ETV Bharat)

''कुड़वाचैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुवाबरी पंचायत के पैक्स प्रत्याशी परवेज आलम व समर्थक पर आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. वे बिना अनुमति के बाइक जुलूस निकाले हुए थे. पुलिस के द्वारा रोके जाने पर उनलोगों ने पुलिस से उलझने का प्रयास किया. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण

ये भी पढ़ें :-

'किसानों के हितैषी को ही हमारा वोट', PACS चुनाव में महिला मतदाताओं ने किया मतदान

आज बिहार में PACS का चुनाव, पहले चरण में 1608 पैक्सों के लिए मतदान जारी

Last Updated : Nov 26, 2024, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details