नर्मदापुरम: हिल स्टेशन पचमढ़ी अपनी सुंदरता से पर्यटकों को लुभाता आया है. लेकिन अब पचमढ़ी के नाशपाती के भी लोग दीवाने हो रहे हैं. यहां की नाका वैरायटी और पत्थर नाग वैरायटी नाशपाती की डिमांड प्रदेश में बढ़ गई है. पचमढ़ी के पोलो उद्यान में करीब 1400 नाशपाती पौधों का प्लांटेशन किया गया था, जो अब बड़े पेड़ होकर फलदार हो चुके हैं. इसकी मांग प्रदेश भर में बढ़ गई है. इसकी कीमत 150 से लेकर 200 तक है. बता दें कि नाशपाती शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद है. यह फाइबर, विटामिन, पोटेशियम से भरपूर होता है.
मंडियों में बढ़ी पचमढ़ी नाशपाती की डिमांड
पचमढ़ी पोलो उद्यान के सहायक संचालक रामशंकर शर्मा ने बताया कि "ठंडे वातावरण के कारण प्रदेश में 2 जगहों पर, पचमढ़ी और अमरकंटक में नाशपाती की पैदावार हो रही है. पचमढ़ी में 3 किस्म के नाशपाती का प्लांटेशन किया गया है. जिसमें नाका प्रजाति और पत्थर नाग नाशपाती की डिमांड बड़ी है.'' उन्होंने कहा कि, ''पोलो उद्यान से नाशपाती को व्यापारियों को नीलाम कर दिया जाता है. जिन्हें स्थानीय बाजार सहित नागपुर, पिपरिया, बरेली, नरसिंहपुर और भोपाल मंडियों में सप्लाई किया जा रहा है. भोपाल मंडी में विशेष कर इसे भेजा जा रहा है."
ये भी पढ़ें: |