नर्मदापुरम।पचमढ़ी से एक चौंकाने वाली व दर्दनाक खबर है. अत्यधिक शराब पीने से शुक्रवार रात को पति-पत्नी की मौत हो गई. दोनों के शव अलग-अलग स्थान पर पुलिस ने बरामद किए. इनके दो बेटे भी अत्यधिक शराब पीने के कारण बेसुध मिले हैं. शनिवार सुबह पुलिस ने पति-पत्नी का अंतिम संस्कार कराया. बताया जाता है कि ये पूरा परिवार जब तक पैसा हाथ में रहता था तो शराब के नशे में चूर रहता था.
पति-पत्नी अलग-अलग जगह मृत अवस्था में मिले
इस मामले में पचमढ़ी थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया "शुक्रवार रात को सूचना मिली थी कि होटल हाइलैंड के पास एक व्यक्ति बेसुध पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंच कर देखा तो रामलाल मृत अवस्था में पड़ा था. सूचना देने के लिए जब उसके धोबी घाट स्थित झोपड़े में पहुंचे तो उसकी पत्नी भी बेसुध थी. जांच करने पर वह भी मृत मिली. दोनों बेटों की खोजबीन की गई तो वे भी अत्यधिक शराब के सेवन के कारण होश में नहीं थे."
घटना के दिन देसी शराब के 54 क्वार्टर खरीदे
पुलिस के अनुसार जांच के लिए जब शराब विक्रेता से पूरे मामले की जानकारी ली गई तो पता चला कि शुक्रवार सुबह करीब 3 हजार रुपए की 54 से अधिक देसी शराब के क्वार्टर उन्होंने खरीदे थे. परिवार के सभी सदस्य सुबह से ही शराब पी रहे थे. प्राथमिक जांच में पति-पत्नी की मौत का कारण अधिक शराब पीना बताया जा रहा है. मृतक रामलाल AEC सेंटर की टीथवाल कंपनी में कुक का काम करता था. उसके दो लड़के जोसफ, जोयद भी काफी शराब पीते हैं. रामलाल को लगभग 20 हजार रुपए पेंशन मिलती थी.