पटना:महावीर मंदिर ट्रस्टद्वारा संचालित महावीर हार्ट हॉस्पीटल में 5 साल की छोटी बच्ची के हार्ट में बगैर चीरा लगाए पेसमेकर लगाया गया है. महावीर वात्सल्य अस्पताल भवन की छठी मंजिल पर स्थित महावीर हार्ट हॉस्पीटल में बाल हृदय रोग डाॅ मेजर प्रभात कुमार की टीम ने यह उपलब्धि हासिल की है. डाॅ प्रभात ने बताया कि सामान्य तौर पर इतने छोटे बच्चे को पेसमेकर लगाने के लिए ओपन हार्ट सर्जरी करनी होती है.
बिना चीरा लगाए कैसे लगा पेसमेकर:बक्सर की रहने वाली वर्षा कुमारी की 5 वर्षीया पुत्री को महावीर हार्ट हॉस्पीटल में बगैर चीरा लगाए नस के द्वारा पेसमेकर लगाया गया है. इस प्रक्रिया को मेडिकल टर्म में ट्रांसवेनस कहा जाता है. डाॅ मेजर प्रभात कुमार ने दावा किया कि ट्रांसवेनस विधि से इतने छोटे बच्चे को पेसमेकर लगाने का बिहार का यह पहला मामला है. इस जटिल प्रक्रिया में डाॅ प्रभात कुमार के साथ डाॅ आशीष गोलवारा, डाॅ आदित्य, टेक्नीशियन चंदन समेत अन्य मेडिकल स्टाफ शामिल रहे. महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने डाॅक्टरों की टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है.