बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में जुगाड़ गाड़ी पलटने से 3 की मौत, हादसे का समाचार सुन मृतक की पत्नी को आया अटैक, अस्पताल में तोड़ा दम - Katihar Road Accident - KATIHAR ROAD ACCIDENT

Road Accident in Katihar : बिहार के कटिहार में ओवरलोडेड जुगाड़ गाड़ी पलट गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. दर्दनाक समाचार को सुनकर एक मृतक की पत्नी को हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी भी मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया है. पुलिस जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 12, 2024, 7:23 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में ओवरलोडेड जुगाड़ गाड़ी लटने से हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया. हादसे की खबर सुनकर एक महिला ने भी दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसा कैसे हुआ कटिहार की तेलता ओपी थाने की पुलिस जांच कर रही है. हादसा शादीपुर गांव में पुलिया के पास हुआ.

कटिहार में सड़क हादसा : हादसा तब हुआ जब सभी लोग जुगाड़गाड़ी पर सावर हो कर पश्चिम बंगाल के टुन्नीदिग्गि धान बेचने मंडी जा रहे थे. इसी दौरान बेकाबू होकर जुगाड़ गाड़ी गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य तेलता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती होने के बाद मरा. हादसे का समाचार जब मृतक के घर पहुंचा तो उसकी पत्नी को हार्ट अटैक आ गया. उसके जीवन की डोर भी वहीं छूट गई.

जुगाड़गाड़ी पलटी 3 की मौत: मृतकों में मो. मुस्लिम, मो. वाजील अंसारी, मो. तहबुल उत्तर टोला, धनहरा के रहने वाले बताये जाते हैं. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ( SP Jitendra Kumar ) ने बताया कि बलरामपुर थाना पुलिस और तेलता थाना पुलिस दोनों घटनास्थल पर पहुँच मामले की जाँच कर रहे हैं. आगे की कार्रवाई के लिए शवों को कटिहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा हैं.

"हादसे को लेकर बलरामपुर थाना और तेलता थाना की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. शवों को कटिहार सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कुल तीन लोगों की मौत की खबर मिली है."- जितेन्द्र कुमार, एसपी, कटिहार

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details