कटिहार: बिहार के कटिहार में ओवरलोडेड जुगाड़ गाड़ी लटने से हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया. हादसे की खबर सुनकर एक महिला ने भी दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसा कैसे हुआ कटिहार की तेलता ओपी थाने की पुलिस जांच कर रही है. हादसा शादीपुर गांव में पुलिया के पास हुआ.
कटिहार में सड़क हादसा : हादसा तब हुआ जब सभी लोग जुगाड़गाड़ी पर सावर हो कर पश्चिम बंगाल के टुन्नीदिग्गि धान बेचने मंडी जा रहे थे. इसी दौरान बेकाबू होकर जुगाड़ गाड़ी गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य तेलता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती होने के बाद मरा. हादसे का समाचार जब मृतक के घर पहुंचा तो उसकी पत्नी को हार्ट अटैक आ गया. उसके जीवन की डोर भी वहीं छूट गई.