भीलवाड़ा.प्रदेश में इस बार मानसून काफी सक्रिय रहा और भीलवाड़ा जिले में भी मानसून के सक्रिय रहने से सिंचाई विभाग के अंतर्गत जिले में स्थित 60 बांध व तालाबों में से 35 बांध व तालाब लबालब हो चुके हैं. जिले के बाकी बचे 25 बांध व तालाबों में भी 50 से 80 प्रतिशत पानी की भी आवक हुई है. ऐसे में इस बार जिले में रबी की फसल की बंपर मात्रा में बुवाई होगी. वहीं सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ने भी जिले में बांधों व तालाबों से रबी की फसलों की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने की तैयारी शुरू कर दी है.
भीलवाड़ा जिले में इस बार मानसून सक्रिय रहने से तालाबों व बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है. वहीं नदियों में भी पानी की आवक से भीलवाड़ा जिले में जलस्तर बढ़ा है. जहां आगामी दिनों रबी की फसलो की भरपूर मात्रा में बुवाई होगी इसके लिए किसानों ने भी तैयारी शुरू कर दी है.