छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में शौचालय निर्माण में जुटे कलेक्टर और अधिकारी, जानिए पूरी कहानी - OUR TOILET OUR PRIDE CAMPAIGN

Hamara Shauchalay Hamara Samman कोरिया जिला प्रशासन ने स्वच्छता को लेकर नई मुहिम छेड़ी है. शौचालय निर्माण के काम में उन्होंने श्रमदान किया है.

Our Toilet Our Pride Campaign
कोरिया में स्वच्छता की मुहिम (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 1, 2024, 5:11 PM IST

कोरिया: कोरिया में स्वच्छता के प्रति प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है. यहां साफ सफाई को लेकर हमारा शौचालय, हमारा सम्मान अभियान की शुरुआत की गई. इसके तहत जिले के कछार ग्राम पंचायत में कलेक्टर और अन्य अधिकारियों ने शौचालय निर्माण में श्रमदान किया. इस कार्य में कलेक्टर चंदन त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ सहित कई अधिकारी शामिल हुए.

शौचालय निर्माण में अधिकारियों का श्रमदान: कोरिया जिला प्रशासन की तरफ से स्वच्छता के प्रति समर्पण की मिसाल पेश की गई. हमारा शौचालय, हमारा सम्मान कार्यक्रम के तहत अधिकारियों ने शौचालय निर्माण के लिए काम किया. अधिकारियों ने खुद गड्ढे खोदे, रेत और सीमेंट को मिलाकर मसाला तैयार किया. इसके साथ ही निर्माण सामग्री उठाई, ईंट उठाकर दीवार जोड़ने का काम किया. जिला प्रशासन के अधिकारियों की इस कदम से वहां मौजूद लोग काफी अचंभित दिखे. लोगों ने इस प्रकार के मुहिम की तारीफ की. ग्रामीण भोला के घर में बन रहे शौचालय निर्माण में अधिकारियों ने श्रमदान किया.

कोरिया में स्वच्छता का सपना हो रहा साकार (ETV BHARAT)

शौचालय केवल एक निर्माण नहीं, यह आत्मसम्मान और स्वच्छ जीवन का प्रतीक है. टॉयलेट फॉर डिग्निटी के तहत जनजागरण किया जा रहा है. हम सभी की भागीदारी से ही स्वच्छता का सपना साकार हो सकता है- चंदन त्रिपाठी, कलेक्टर, कोरिया

हमारा शौचालय, हमारा सम्मान अभियान (ETV BHARAT)

"स्वच्छ भारत मिशन को मिलेगी मदद" : इस अवसर पर जिला प्रशासन ने कहा कि इस मुहिम से जिले में स्वच्छ भारत मिशन की मुहिम को मदद मिलेगी. कलेक्टर ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गांव के सभी लोग शौचालय निर्माण को प्राथमिकता दें. साफ सफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं. जिला प्रशासन की इस पहल ने स्वच्छता के प्रति सामूहिक प्रयासों को शक्ति देने का काम किया है. इससे ग्रामीणों में जागरुकता आएगी और वह स्वच्छता के प्रतित सजग होंगे.

शौचालाय निर्माण में कलेक्टर ने किया काम (ETV BHARAT)

विश्व एड्स दिवस 2024: एमसीबी मुख्यालय में चलाया गया जागरुकता अभियान

मेडिकल वेस्ट बनी गंभीर समस्या, जिला अस्पताल में गंदगी का आलम, संक्रमण का खतरा

Exclusive Report: भारत के पहले गार्बेज कैफे की डबल कामयाबी, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण से जंग में मिली जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details