गयाः ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में होने वाले पासिंग आउट परेड को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं.देश के चीफ ऑफ डिंफेस स्टाफ अनिल चौहान इस बार गया के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमीमें होनेवाले पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि होंगे. 8 जून को आयोजित होनेवाले इस पासिंग आउट परेड में 120 कैडेट्स सैन्य अधिकारी बनेंगे.
उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले कैडेट्स को सम्मानःपासिंग आउट परेड से पहले कमांडेट अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में पूरे प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले जेंटलमैन कैडेट्स को सम्मानित किया गया. ओटीए कमांडेंट पीएस मिन्हास ने सभी कैडेट्स को सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं.
OTA में 22 वुमन कैडेट्स ले रहीं ट्रेनिंगः इस मौके पर गया ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह मिन्हास ने कहा कि पासिंग आउट परेड के पूर्व इस तरह के समारोह का आयोजन होता है. इस बार 8 जून को पासिंग आउट परेड है, जिसमें 120 जेंटलमैन कैडेट्स सैन्य अधिकारी बनेंगे. उन्होंने बताया कि अब यहां वुमन कैडेट्स भी ट्रेनिंग ले रही हैं, जिनकी संख्या फिलहाल 22 है.
एक अप्रैल से शुुरू हुई वुमन ट्रेनिंग:लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह मिन्हास ने बताया कि इस साल 1 अप्रैल से शॉर्ट सर्विस कमीशन की शुरुआत की गई है, जिसके तहत मेल और फीमेल दोनों कैडेट्स को प्रशिक्षण देने की नई व्यवस्था शुरू की गई है. निश्चित रूप से गया ओटीए के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है.
7 जून को मल्टी एक्टिविटी डिस्प्लेः 8 जून को होनेवाले पासिंग आउट परेड से पहले कार्यक्रमों की श्रृंखला में 7 जून को मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले होगा. जिसमें जेंटलमैन कैडेट्स एक से बढ़कर एक रोमांचक करतब प्रस्तुत करेंगे. पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर होनेवाले इस आयोजन में भी देश के सीडीएस अनिल चौहान शामिल हो सकते हैं.
2011 को हुई थी OTA की स्थापनाः बता दें कि गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना 18 जुलाई 2011 में हुई थी.तब से गया ओटीए लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. फिलहाल गया ओटीए देश के प्रशिक्षण देने वाले उत्तम संस्थानों में गिना जाता है.इस ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी ने सैकड़ों सैन्य अधिकारी दिए हैं, जो देश की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःगया OTA में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले, जमीन से आसमां तक जांबाजी, 6000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट से स्काई डाइविंग