छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अनाथ बच्चों के लिए मसीहा बना जिला प्रशासन, भाई बहनों ने कहा थैंक्यू सर - Orphan children got PM Awas - ORPHAN CHILDREN GOT PM AWAS

पीएम आवास योजना का मकसद गरीब परिवारों को मकान मुहैया कराना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये महत्वाकांक्षी योजना है. योजना का लाभ जरुरतमंदों को मिल रहा है. बीजापुर प्रशासन की मदद से अनाथ भाई बहनों को भी पीएम आवास का लाभ मिला है. अनाथ बच्चे अब दिल से सरकार को दुआ दे रहे हैं.

Orphan children got PM Awas
अनाथ बहनों ने कहा थैंक्यू सर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 1, 2024, 2:52 PM IST

बीजापुर: उसूर के एंगपल्ली ग्राम पंचायत में पिता की मौत के बाद चार भाई बहन अनाथ हो गए. जिला प्रशासन को जब इस बात की जानकारी मिली तो उसने बच्चों से मुलाकात की. पीड़ित बच्चों ने बताया कि उनके पिता की मौत के बाद से वो अनाथ हो गए हैं. परिवार के पास आय का कोई साधन भी नहीं बचा. परिवार की तकलीफ देखकर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया. बड़े अफसरों ने तत्काल परिवार को पीएम आवास योजना के तहत मकान देने का वादा किया. शनिवार को जिला प्रशासन ने अनाथ बच्चों को पीएम आवास की चाबी सौंपी.

बच्चों ने जिला प्रशासन को कहा थैंक्यू: जिला पंचायत सीईओ हेमंत रमेश नंदवार के मुताबिक ''परिवार के मुखिया की मौत बीते दिनों हो गई थी. पिता की मौत के बाद से बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. गांव वालों के जरिए इस बात की सूचना मिली थी.'' जिला पंचायत सीईओ खुद अनाथ बच्चों से मिलने उनके घर पहुंचे. अनाथ भाई बहनों ने उनसे गुजारिश करते कहा कि उनको पीएम आवास का मकान दिलाया जाए. बच्चों को जिला पंचायत सीईओ ने भरोसा दिलाया कि उनको जरुर वो पीएम आवास योजना का लाभ दिलाएंगे. शनिवार को अनाथ बच्चों को घर की चाबी जिला प्रशासन ने सौंपी. बच्चों ने भी जिला प्रशासन को दिल से थैंक्यू कहा है.

अनाथ भाई बहनों को मिला घर: बच्चों के पिता ने मरने से पहले पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था. जिला पंचायत सीईओ ने खुद ग्राम पंचायत सचिव को इस बात की जिम्मेदारी सौंपी कि वो बच्चों को मकान बनाकर हैंडओव्हर दें. जिसके बाद ग्राम पंचायत सचिव बी बच्चेम ने अपनी निगरानी में बच्चों के लिए पीएम आवास का निर्माण कराया. परिवार के मुताबिक पहले बच्चों की मां की मौत हुई बाद में पिता का भी कुछ सालों बाद देहांत हो गया. माता पिता की मौत के बाद से चारों भाई बहन अनाथ हो गए थे.

प्रधानमंत्री आवास निर्माण में लापरवाही, CEO ने 25 तकनीकी सहायकों की रोकी सैलरी - Negligence in PM Awas Yojana
छत्तीसगढ़ जन समस्या शिविर में सवा लाख से ज्यादा आवेदन, पीएम आवास स्कीम का क्रेज बढ़ा - Jan samashya Sivir
पीएम आवास को लेकर कांग्रेस बीजेपी में रार, निकाय चुनाव से पहले दोनों दल हमलावर - PM Awas Yojna

ABOUT THE AUTHOR

...view details