उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांप के मुंह में फंसा चाइनीज मांझा, वन विभाग के छूटे पसीने, देखें वीडियो - SNAKE TRAPPED IN CHINESE STRING

हरिद्वार में सांप के मुंह में चाइनीज मांझा फंसने का मामला सामने आया है. वन विभाग ने सांप का रेस्क्यू कर लिया है.

SNAKE TRAPPED IN CHINESE STRING
सांप के मुंह में फंसा चाइनीस मांझा (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 20, 2025, 7:13 PM IST

Updated : Feb 20, 2025, 7:29 PM IST

हरिद्वार: चाइनीज मांझा बेचने वालों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद भी आए दिन चाइनीज मांझे की चपेट में इंसान और वन्यजीव आ रहे हैं. ताजा मामला राजा गार्डन स्थित गणपति धाम फेस 3 कॉलोनी से सामने आया है, जहां पर आज सांप का मुंह चाइनीस मांझे में फंस गया. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप का रेस्क्यू किया .

सांप के मुंह में फंसा था चाइनीज मांझा:वनकर्मी तालिब ने बताया कि हरिद्वार के राजा गार्डन स्थित गणपति धाम फेस 3 कॉलोनी से राकेश नाम के व्यक्ति ने सांप के मुंह में चाइनीस मांझा फंसने की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची, तभी सांप के मुंह में चाइनीज मांझा फंसा मिला. जिससे सांप काफी परेशान था. इसके बाद सांप का रेस्क्यू किया और उपचार के लिए रेस्क्यू सेंटर भेजा गया.

सांप के मुंह में फंसा चाइनीस मांझा (ETV Bharat)

चाइनीज मांझे से सांप को आई चोटें:हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बसंत पंचमी के बाद लगभग 10 पक्षियों को रेस्क्यू सेंटर में चाइनीस मांझे के कारण भेजा गया है और आज इस सांप को भी चाइनीस मांझा से काफी चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा जंगलों और शहरी क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है और हम आम लोगों से भी यही अपील करेंगे कि वह इस चाइनीस मांझे का उपयोग न करें, क्योंकि यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 20, 2025, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details