जैसलमेर:जिले के बईया गांव में ओरण की गोचर भूमि पर निजी कंपनी द्वारा शुरू किए गए प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. इस मामले में बुधवार को शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने धरना दिया था. वहीं, गुरुवार को विधायक भाटी निजी कंपनी की सौर उर्जा साइट पर पहुंचे और पेड़ों को हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि ओरण भूमि के नुकसान की कीमत पर काम नहीं होने देंगे.
बता दें कि पुलिस ने बुधवार को कुछ ग्रामीणों को शांति भंग में गिरफ्तार किया था. इसके बाद शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई पर भड़क गए. उन्होंने बीती रात थाने के सामने धरना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को रिहा किया. इस बीच गुरुवार को दूसरे दिन भी शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ग्रामीणों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नेगरडा गांव में निजी कंपनी की सौर ऊर्जा की साइट्स पहुंचे. उन्होंने वन संपदा को हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान विधायक भाटी ने कंपनी के अधिकारियों के साथ वार्ता की. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी वहां मौजूद रहे. इस दौरान विधायक ने कहा कि जब तक ओरण की जमीन का फाइनल नहीं हो जाता है, तब तक काम नहीं होगा. भाटी ने कहा कि यदि आप को जबरदस्ती करना है तो पहले हमें जेल भेजो, इसके बाद ही आप कर पाओगे.