पटनाः बिहार विधानसभा मानसून सत्र का चौथे दिन कांग्रेस विधायकों की नाराजगी चरम पर है. मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कल पटना में जमकर लाठी चार्ज हुआ था. इसको लेकर गुरुवार को मानसून सत्र शुरू होते ही कांग्रेस विधायक विधानसभा के बाहर काला मास्क लगाकर प्रदर्शन करने लगे. कांग्रेस विधायकों ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
"नीतीश कुमार जब एनडीए में रहते हैं तो आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज करवाते हैं. जब पलटी मार कर महागठबंधन में रहते हैं तो बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कराते हैं.". -राजेश राम, कांग्रेस विधायक
जनता की आवाज को दबाना चाहती है सरकारः कांग्रेस विधायक ने कहा कि लाठी चार्ज के विरोध में हमलोग काला मास्क लगाकर विधानसभा पहुंचे हैं. कांग्रेस विधायक ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है लेकिन नीतीश सरकार जनता की आवाज को दबाना चाहती है. हम कानून व्यवस्था को लेकर जनता की बातों को रखना चाहते थे लेकिन लाठीचार्ज कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर किया गया है.
अपील करते रहे अध्यक्ष, नहीं माने विपक्षः हंगामे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा विपक्षों से कहा कि प्रश्न काल हो जाने दीजिए इसके बाद आप अपनी बात रखिएगा. इसके बावजूद विपक्ष लाठी चार्ज के विरोध में हंगामा करते रहे. इस दौरान सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहे. विधायक विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते रहे.
'नीतीश कुमार इस्तीफा दें': प्रदर्शन कर रहे राजद विधायक सतीश दास ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. अपराधियों का बोलबाला हो गया है. नीतीश कुमार की सरकार इसे रोकने में विफल रही है. राजद विधायक का कहना है कि नीतीश कुमार से बिहार से सरकार चल नहीं रही है इसलिए उनको इस्तीफा दे देना चाहिए.