रायपुर: सीमेंट के दाम आसमान छूने लगे हैं. सीमेंट की कीमतें बढ़ने पर विपक्ष ने सरकार पर जोरदार हमला बोला. बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने 11 सितंबर को जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही 12 सितंबर को प्रदर्शन करने की घोषणा की है. कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वो आम आदमी की लड़ाई लड़ेगी. विपक्ष के सवालों और उसकी चेतावनी पर सीएम विष्णु देव साय ने तंज कसते हुए कहा कि '' कांग्रेस विपक्ष में बैठी है. विपक्ष में रहने वाली पार्टी को अपना राजनीतिक धर्म तो निभाना ही चाहिए''.
सीमेंट की बढ़ती कीमतों पर विपक्ष का निशाना, विष्णु देव साय बोले ''विपक्ष अपना धर्म निभाएगा ही'' - hike cement prices in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में सीमेंट की कीमतों में तेजी से उछाल आया है. कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से मकान बनवाने वाले भी परेशान हैं. कांग्रेस ने सीमेंट की कीमतों में इजाफा होने पर सरकार को घेरा है. विपक्ष के सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि '' कांग्रेस विपक्ष में बैठी है. विपक्षी दल होने के नाते वो अपना दायित्व और धर्म तो निभाएगी ही.''
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 8, 2024, 9:46 PM IST
सीमेंट की बढ़ती कीमतों पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा:सीमेंट की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस अब सरकार को घेरने की रणनीति बना चुका है. चरणदास महंत, दीपक बैज तक ने सीमेंट की बढ़ती कीमतों के लिए सरकार को कोसा है. कांग्रेस ने कहा है कि ''खुद बीजेपी के सांसद बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ में सीमेंट की कीमतों में बढ़ोत्तरी किए जाने पर सवाल उठा रहे हैं''. कांग्रेस का कहना है कि ''सीमेंट की हर बोरी पर पचास रुपए का इजाफा किया गया है, जो काफी ज्यादा है''. कांग्रेस ने इस इजाफे को आने वाले चुनावी माहौल से भी जोड़ दिया है.
दीपक बैज ने उठाए सवाल:रायपुर में मीडिया के साथ बातचीत में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी सीमेंट की बढ़ी कीमतों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. बैज ने कहा कि ''सीमेंट के लिए हमारे प्रदेश में रॉ मटेरियल भरपूर मात्रा में मिलता है, उसके बावजूद दूसरे राज्यों से रॉ मटेरियल क्यूं लाया जाता है''. बैज ने कहा कि ''सीमेंट, गिट्टी, रेती और सरिया की बढ़ती कीमतों के खिलाफ हम हल्लाबोल प्रदर्शन करेंगे. 12 तारीख को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा''.