जांजगीर चांपा:जिले के बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका है. यहां 15 अक्टूबर को रोजगार मेला लगने वाला है. ये मेला जिला रोजगार कार्यालय में लगाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक जांजगीर चांपा जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र की ओर से युवाओं को रोजगार के मौके देने के उद्देश्य से ये मेला आयोजित किया जा रहा है. 15 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 11 बजे 3 बजे तक जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जांजगीर-चांपा लाईवलीहुड कॉलेज परिसर में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में नौकरी का सुनहरा मौका, 15 अक्टूबर को रोजगार मेला में होगी बंपर भर्ती - JANJGIR CHAMPA PLACEMENT CAMPS
जांजगीर चांपा में 15 अक्टूबर को रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है. यहां विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 10, 2024, 6:43 PM IST
इन पदों पर निकाली गई भर्ती:इस बारे में जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कैम्प में निजी क्षेत्र के दो नियोजक मौजूद रहेंगे, जिसमें वेदांता स्कील स्कूल बालको कोरबा की ओर से सेविंग मशीन ऑपरेटर के लिए 90 पदों पर भर्ती निकाली गई है. वहीं, इलेक्ट्रीशियन के पद के लिए 90 वैकेंसी, फीटर के पद के लिए 60 वैकेंसी निकाली गई है. वहीं, वेल्डर के 60 पद, होटल मैनेजमेंट के 90 पद, सोलर टेक्नीशियन के 60 पदों पर भर्ती की जाएगी.
जिला रोजगार कार्यालय से करें संपर्क: इसके साथ ही सोनाटा फाईनेंस कंपनी की ओर से फील्ड ऑफिसर के 50 पदों पर भर्ती और कौशल परीक्षा ली जाएगी. इन सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं और सोलर टेक्नीशियन पद के लिए 12वीं होना कंपलसरी है. आई.टी.आई. कंपनी की ओर वेतनमान 13650 से 16200 रुपए निर्धारित किए गए हैं. चयनित आवेदक का कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ के साथ अन्य राज्य में रहेगा. प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ खुद उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैंप में भाग ले सकते है. अधिक जानकारी के जिला रोजगार कार्यालय से आप संपर्क कर सकते है.