रांची: अफीम की फसल का समय नजदीक आ चुका है. ऐसे में अफीम तस्करों की चहलकदमी शुरू हो गई है. इसके लिए न सिर्फ राजधानी रांची बल्कि रांची के आसपास के जिलों में भी अफीम तस्करों के नेटर्वक एक्टिव हो गया है.
अफीम के लिए ठंड का मौसम है मुफीद
ठंड मौसम आते ही राजधानी रांची समेत आसपास अफीम तस्करों ने अपनी चहलकदमी बढ़ा दी है. क्योंकि ये मौसम अफीम की खेती के लिए मुफीद मानी जाती है. इसको लेकर अफीम तस्कर बड़े पैमाने पर ग्रामीणों की सहायता से अफीम की खेती की ताक में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अफीम तस्करों के इस योजना को भी फेल करने जुट गई है. पुलिस की तरफ से लगातार जंगल वाले इलाके में नजर रखी जा रही है. दरअसल, जाड़े के मौसम में ही अफीम की खेती की शुरुआत होती है.
बड़े पैमाने पर होती है खेती
ठंड का सीजन शुरू होते ही अफीम तस्कर अफीम की खेती के लिए सक्रिय हो चुके हैं. पुलिस की मानें तो उनके पास सूचना है कि खूंटी-रांची के वैसे इलाके जहां हर साल बड़े पैमाने पर अफीम की खेती होती है, उन इलाकों में अफीम तस्करों के द्वारा बीहड़ों और जंगलों में जमीन चिन्हित किया जा रहा है. गौरतलब है कि जाड़े की सीजन अफीम की खेती के लिए बेहद अनुकूल समय होता है. ऐसे में यूपी और पंजाब के तस्करों की चहलकदमी रांची और खूंटी में बढ़ जाती है.
सूचना के बाद अलर्ट हुई पुलिस
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है. रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि अफीम तस्करों के साजिश पर ब्रेक लगाने के लिए पुलिस की टीम ने तस्करों पर नजर रख रही है. ग्रामीण इलाकों में चौकीदारों को भी एक्टिव किया गया है. रांची के बुंडू, तमाड़, दशम, नामकुम और पिठोरिया इलाके में भी अफीम की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. फसल तैयार होने के बाद झारखंड समेत दूसरे राज्यों में अफीम की तस्करी की जाती है.