छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तेलीबांधा में 'मौत' बेच रहा था सौदागर सुंदर सिंह, एंटी क्राइम ब्रांच ने दबोचा - Opium smuggler caught - OPIUM SMUGGLER CAUGHT

रायपुर शहर में लंबे वक्त से नशे के सौदागर सक्रिय हैं. पुलिस लगातार ये कोशिश कर रही है कि इन नशे के सौदागरों को दबोचा जाए. कई बार पुलिस के हत्थे वो चढ़ जाते हैं कई बार निकल जाते हैं. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को दबोचा है. पकड़े गए आरोपी के पास से अफीम की बड़ी खेप जब्त की गई है.

Opium smuggler caught
एंटी क्राइम ब्रांच ने दबोचा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 2, 2024, 7:40 PM IST

रायपुर: तेलीबांधा थाना अंतर्गत पुलिस ने अफीम की बिक्री करने वाले आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम सुंदर सिंह है, जो अफीम की बिक्री करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 3 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद किया है. बरामद किए गए अफीम की कीमत 3 लाख 23 हज़ार बताई जा रही है. इसके साथ ही नगद रकम भी बरामद भी की गई है. आरोपी के कब्जे से 6 लाख 43 हज़ार मिले हैं. अफीम बेचने वाले आरोपी के खिलाफ तेलीबांधा पुलिस ने नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की है.


नशे का सौदागर पकड़ा गया: शहर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि "मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को तेलीबांधा क्षेत्र के गुरु नानक चौक के पास अफीम बेचने वाले आरोपी सुंदर सिंह को अफीम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से नगद राशि और अफीम मिलाकर 6 लाख 43 हज़ार रुपये का सामान बरामद किया गया है. पूर्व में भी अफीम बेचने वाला सुंदर सिंह फरवरी 2023 में अफीम की बिक्री करते पकड़ा चा चुका है. पिछली बार आरोपी को थाना न्यू राजेंद्र नगर ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था."

नशे के खिलाफ चल रहा अभियान: रायपुर एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर जिले में निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें सभी थाना प्रभारी, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. नारकोटिक एक्ट पर भी प्रभावी कार्रवाई करने के लिए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है. इसके साथ ही सभी थाना प्रभारियों को नशे की सामग्री बेचने वाले और सप्लाई करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

नामी होटल में बिक रहा था ड्रग्स, नाबालिगों के नशा करने का वीडियो वायरल, पांच हिरासत में - Drugs in Pune Hotel
नशा उन्मूलन दिवस : हर आयु वर्ग के लोग ड्रग्स की चपेट में - Drug Destruction Day
ये 'सस्ता नशा' सूंघने से दिमाग को हो सकती है भारी क्षति - Opiate side effects

ABOUT THE AUTHOR

...view details