झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अफीम की खेती पर हजारीबाग पुलिस सख्त, 25 एकड़ में लगी फसल को किया गया नष्ट - OPIUM CULTIVATION

हजारीबाग में 25 एकड़ में लगे अफीम की फसल को नष्ट किया गया. यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

opium-crop-was-destroyed-in-hazaribag
अफीम की फसल को किया गया नष्ट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2024, 8:58 AM IST

हजारीबाग:राज्यभर में अफीम की खेती को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है. हजारीबाग पुलिस ने अफीम की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यहां 25 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया, जो अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई कहीं जा रही है. पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि चौपारण के जंगल में अफीम की खेती हो रही है. इस सूचना पर चौपारण थाना पुलिस और वन विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए ग्राम मोरनिया और दुरागड़ा में करीब 25 एकड़ वन भूमि पर लगे अफीम की खेती को नष्ट किया गया. अफीम की खेती के खिलाफ जिले भर में बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है.

एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई और चौपारण के आस-पास अफीम तस्करों के द्वारा लगाए गए अफीम की फसल को नष्ट कर दिया गया. पुलिस व वन विभाग के संयुक्त कारवाई में चिन्हित स्थान पर छापेमारी की गई. पुलिस जब स्थल पर पहुंची तो वहां देखा कि अफीम के छोटे-छोटे पौधे उग आए हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने ट्रैक्टर के माध्यम से लगभग 25 एकड़ भूमि में लगाई गई अफीम की फसल को रौंद डाला.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशासन के द्वारा अफीम की खेती के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और उसे नष्ट भी किया जा रहा है. यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा अफीम की खेती करने वाले लोगों को भी चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें:नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैयार की जा रही थी अफीम की फसल, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

ये भी पढ़ें:डीआईजी का सख्त निर्देश, कहा- जिस इलाके में अफीम की खेती होगी, वहां के थानेदार पर होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details