चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में बड़ा हादसा हो गया था. यहां गोविंदघाट तैया पुल के पास जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त होकर पहाड़ से नीचे नदी में गिर गई थी. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय जेसीबी में दो लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति तो छिटक कर जेसीबी से अलग सड़क पर ही गिर गया था, जबकि दूसरा व्यक्ति जेसीबी के साथ सीधा नदी में जा गिरा, जिसकी लाश आज बुधवार 15 मई को मिली.
पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक जोशीमठ थाना क्षेत्र के गोविंदघाट इलाके में 14-15 मई की रात को करीब एक बजे जेसीबी के पहाड़ी से नदी में गिरने की सूचना मिली थी, जिसकी जानकारी SDRF को दी गई. SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय एक व्यक्ति रोड पर ही छिटक गया था, जबकि दूसरा व्यक्ति जो जेसीबी ऑपरेटर था, वो जेसीबी मशीन के साथ नदी में जा गिरा, जिसका कुछ पता नही चल पा रहा था. काफी खोजबीन के बाद भी जब जेसीबी ऑपरेटर का कुछ पता नहीं चल पाया तो अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया, जिसे सुबह फिर से शुरू किया गया.