राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सर्दी और कोहरे के चलते बीएसएफ का ऑपरेशन सर्द हवा 31 जनवरी तक बढ़ा - अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन सर्द हवा को 31 जनवरी तक आगे बढ़ाया गया है. यह ऑपरेशन 27 जनवरी को समाप्त होने वाला था.

BSF Operation Sard Hawa extended till 31 January
बीएसएफ का ऑपरेशन सर्द हवा 31 जनवरी तक बढ़ा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2024, 4:24 PM IST

जैसलमेर. सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण सरहदी जैसलमेर जिले से लगती भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सर्द हवा को आगे बढ़ाया गया है. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति यानी सीमा सुरक्षा बल द्वारा सर्दी के मौसम व तेज धूंध को देखते हुए चलाये जा रहे ऑपरेशन सर्द हवा को चार दिन के लिए बढ़ाया गया है. इसके तहत अब सर्द हवा ऑपरेशन 31 जनवरी तक जारी रहेगा. पूर्व में यह ऑपरेशन 27 जनवरी को समाप्त होने वाला था.

गणतंत्र दिवस के बाद भी तेज सर्दी व घने कोहरे के चलते इस ऑपरेशन को आगे बढ़ाया गया है. बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि बॉर्डर पर कोहरे की आड़ में होने वाली सम्भावित घुसपैठ व अन्य नापाक हरकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अब बीएसएफ ऑपरेशन सर्द हवा के तहत 31 जनवरी तक पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर रहेगी. साथ ही इस ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान निगरानी तंत्र को मजबूत करने के साथ-साथ चौकसी को बढ़ाया गया है.

पढ़ें:बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर शुरू किया ऑपरेशन सर्द हवा

वहीं बीएसएफ के तमाम अधिकारी व जवान बॉर्डर पर रहकर 24 घण्टे ड्यूटी दे रहे हैं और सरहद पर निगरानी रखे हैं ताकि किसी भी नापाक हरकत को अंजाम तक पहुंचने से पहले ही मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके. इसके साथ साथ गाड़ियों के अलावा बॉर्डर के कुछ दुर्लभ इलाकों में पैदल व रेगिस्तानी जहाज ऊंट के माध्यम से जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं. वहीं सीमा सुरक्षा बल द्वारा तेज सर्दी के मौसम व कान काटती सर्द हवाओं से बचाव के उद्देश्य से जवानों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details