देहरादूनःबच्चों से कराई जा रही भिक्षावृत्ति, बच्चों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम, बच्चों को अपराध में शामिल होने से रोकने और उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किए जाने के लिए 'ऑपरेशन मुक्ति' अभियान 1 मार्च से 31 मार्च तक प्रदेश के सभी जिलों और रेलवेज में चलाया जाएगा. सभी जिलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा अभियान को चलाया जाएगा. साथ ही रेलवेज में भी एक टीम का गठन किया जाएगा.
'ऑपरेशन मुक्ति' अभियान के लिए अन्य संबंधित विभागों और स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा. अभियान जिले के मुख्य-मुख्य स्थान जहां बच्चों द्वारा द्वारा भिक्षावृत्ति की जाती है, ऐसे सभी जगहों पर चलाया जाएगा. अभियान में भिक्षावृत्ति, कूड़ा बीनने, गुब्बारे बेचने आदि कार्यों में शामिल बच्चों को रेस्क्यू कर उनका विद्यालयों में दाखिला कराए जाने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सभी स्कूल-कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों, महत्वपूर्ण चौराहों, सिनेमाघरों, बस व रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर बच्चों को भिक्षा न दिए जाने के संबंध में जागरूकता अभियान चलाकर जनता को जागरूक किया जाएगा. साल 2017 से चलाए जा रहे 'ऑपरेशन मुक्ति' अभियान में 7670 बच्चों को भिक्षावृत्ति से रेस्क्यू किया गया, जिनमें से 3603 बच्चों का विद्यालयों में दाखिला कराया गया है.