महराजगंज :जिले में खुलेआम सड़क व कार में जाम लड़ाने वालों की अब खैर नहीं. पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने नशेबाजों पर शिकंजा कसने के लिए रविवार से एक नया अभियान शुरू किया है. इसका नाम ऑपरेशन 'कार-ओ-बार' दिया है. इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने सावन के पहले दिन सोमवार को शराबियों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की है. देर शाम पुलिस ने अभियान चलाकर कुल 243 लोगों को खुलेआम शराब पीते हुए पकड़ा है. इसमें 17 लोग कार में बैठ कर शराब पी रहे थे, उन पर भी कार्रवाई की है.
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर नशेबाजी न करने के लिए पहले से ही नियम कानून हैं. इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग इसका उल्लंघन करते हैं. इससे शराब की दुकानों व सार्वजनिक स्थलों से गुजरने वाले नागरिकों, महिलाओं एवं बेटियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसके अलावा नशा करके वाहन चलाने में सड़क हादसों का भी बड़ा खतरा रहता था. कई लोगों की ऐसे मामलों में जान भी जा चुकी है. इन सभी समस्याओं के निदान के लिए ऑपरेशन कार-ओ-बार की शुरुआत की गई है. सावन के पहले दिन ही यह करवाई की गई है. इसमें कुल 243 लोगों को पकड़ा गया है, जिसमें इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है.