मेरठ: देश की पहली रिजनल रेल नमो भारत को लेकर बड़ी खबर है. अब यात्रियों की सुविधा के लिए इसी माह 20 मई से नमो भारत ट्रेनों का परिचालन समय बढ़ाया जा रहा है. अब रात 10 बजे तक नमो यात्रियों के लिए सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
शुक्रवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के संचालित सेक्शन पर अब यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. अब 20 मई 2024 से नमो भारत ट्रेनों का परिचालन समय बढ़कर रात 10 बजे तक करने का निर्णय लिया गया है. अब जो नई समय-सारणी तैयार की गई है, उसके मुताबिक अब नमो भारत ट्रेन सेवाएं सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. जबकि इसी प्रकार रविवार को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
नमो भारत ट्रेन पर तीव्र गति से कार्य जारी (etv bharat reporter) इसे भी पढ़े- यूपी गर्मी का कहर; देश में सबसे गर्म 5 शहरों में प्रदेश के 2; आज 43 जिलों में अलर्ट; 40-50KM स्पीड से चलेगी लू - Weather Forecast बता दें, कि फिलहाल नमो भारत सेवाएं सोमवार से शनिवार सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक रहती हैं. वहीं, रविवार को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक नमो उपलब्ध रहती है. RRTS के प्रवक्ता की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक नमो भारत ट्रेनों के संचालन समय के विस्तार का निर्णय यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया गया है.
2025 तक नमो भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य (etv bharat reporter) गौरतलब है, कि वर्तमान में नमो भारत ट्रेन सेवा साहिबाबाद से मोदीनगर उत्तरी तक संचालित है. इस 34 किलोमीटर के ट्रैक पर आरआरटीएस के आठ स्टेशन हैं. काबिलेगौर है कि दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर की लंबाई 82 किलोमीटर है. इसके बाकी के ट्रेक पर काफी तीव्र गति से कार्य जारी है. पूरे कॉरिडोर पर जून 2025 तक नमो भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य निर्धारित है.
यह भी पढ़े-चुनाव आचार संहिता हटने के बाद शुरू होगी रिटायर शिक्षकों की तैनाती - Process Of Posting Retired Teachers