बारां.जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. अभी मांगरोल रोड फायरिंग मामले की जांच चल ही रही है कि इतने में सोमवार को फिर से बदमाशों ने सरेआम फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है. ताजा मामला शहर के तालाब पाड़ा इलाके का है. यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग की. मामले में बारां कोतवाली सीआई राम विलास मीणा ने बताया कि सोमवार दोपहर के दौरान बदमाशों ने तालाब पाड़ा निवासी समीर के मकान पर फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए.
वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय निवासी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और इस घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. सीआई राम विलास मीणा ने बताया कि समीर नाम के शख्स के मकान पर कुछ बदमाशों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि, फायरिंग के दौरान मकान में ताला लगा था और खिड़की के कांच टूटे पड़े थे.