लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सोमवार को लखनऊ में अहम बैठक है. यह बैठक चारबाग स्थित रवींद्रालय में 12 बजे से शुरू होगी. बैठक में नई कार्यकारणी के गठन और चुनाव चिह्न बदलने पर चर्चा होगी.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रवक्ता व राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने बताया कि सोमवार को होने वाली बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी. इसके अलावा प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के भी नाम का ऐलान होगा.
अरुण राजभर ने बताया कि बैठक में नई कार्यकारणी का गठन भी किया जाएगा. इसके अलावा जिला सदस्यता प्रभारियों का भी चयन किया जाएगा. वहीं आगामी उपचुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी.
हॉकी और छड़ी विवाद के बाद अब बदलेंगे चुनाव चिह्न:अरुण राजभर ने बताया कि बैठक में पार्टी के चुनाव चिह्न बदलने को लेकर फैसला लिया जाएगा. पार्टी का चुनाव चिह्न छड़ी है. दरअसल, बीते लोकसभा चुनाव के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का चुनाव चिह्न उन्हीं के लिए समस्या बन गया था.
घोसी से पार्टी सुप्रीमो ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर NDA के प्रत्याशी थे और वो सपा के प्रत्याशी से भारी मतों से हार गए थे. ओपी राजभर ने दावा किया था कि वो अपने चुनाव चिह्न के कारण हारे हैं. घोसी सीट पर ही एक अन्य प्रत्याशी लीलावती को हॉकी चिह्न मिला था और लोग वोटिंग करते समय EVM में हॉकी और छड़ी में अंतर नहीं कर सके व वोट हॉकी को दे आए थे. लिहाजा अब राजभर चुनाव चिह्न बदलना चाहते हैं.
ये भी पढ़ेंःअयोध्या गैंगरेप; ओमप्रकाश राजभर बोले, फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद को दे देना चाहिए इस्तीफा