हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में परिवार की सिर्फ एक ही महिला को मिलेंगे 1500 रुपये, विधानसभा में कैबिनेट मंत्री का जवाब - Indira Gandhi pyari behna yojana - INDIRA GANDHI PYARI BEHNA YOJANA

Indira Gandhi Pyari Behna Sukh Samman Nidhi Yojana: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान 18 साल से 59 साल की महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा किया था. सरकार की ओर से ये योजना शुरू भी की जा चुकी है लेकिन इस योजना को लेकर सरकार के मंत्री ने विधानसभा में ऐसा जवाब दिया कि विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

परिवार में से एक ही महिला को मिलेंगे 1500 रुपये
परिवार में से एक ही महिला को मिलेंगे 1500 रुपये (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 1:53 PM IST

Updated : Sep 6, 2024, 2:03 PM IST

शिमला: महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने वाली योजना को लेकर शुक्रवार को विधानसभा में उस वक्त हंगामा मच गया जब कैबिनेट मंत्री धनीराम शांडिल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस योजना के तहत परिवार की सिर्फ एक महिला को ही लाभ मिलेगा. दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने प्रचारित किया था कि 18 साल से 59 साल तक की हर महिला को 1500 रुपये दिए जाएंगे. सरकार बनने के बाद इस योजना को लेकर पात्रता भी तय गई थी, उसे लेकर भी सरकार घिरी थी.

कैबिनेट मंत्री ने क्या कहा ?

दरअसल शुक्रवार को बीजेपी विधायक सुखराम चौधरी, राकेश जम्वाल, रणधीर शर्मा, पवन कुमार काजल, विनोद कुमार आदि की ओर से 1500 रुपये वाली योजना को लेकर सरकार से सवाल किए गए थे. जिसपर कैबिनेट मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत परिवार की एक महिला को ही लाभ मिलेगा. जिस पर सदन में हंगामा मच गया. विपक्ष ने सरकार पर योजना के नाम पर ठगने का आरोप लगाया है.

योजना के तहत कितने आवेदन आए हैं ?

बीजेपी विधायकों की ओर से पूछे गए इस सवाल के जवाब में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दिए गए लिखित जवाब में बताया गया कि बीते डेढ साल में 31 जुलाई 2024 तक इस योजना के तहत 18 से 59 साल की आयुवर्ग की कुल 7,88.784 महिलाओं ने आवेदन किए हैं. पूछे गए सवाल के मुताबिक विभाग की ओर से जिला ओर निर्वाचन क्षेत्र वार महिलाओं के आवेदन की जानकारी भी दी गई है. जो इस प्रकार है.

विधानसभावार महिलाओं के इतने आवेदन (हिमाचल विधानसभा)
विधानसभावार महिलाओं के इतने आवेदन (हिमाचल विधानसभा)

कितनी महिलाओं को मिले 1500 और कितने आवेदन रद्द ?

विभाग की ओर से बताया गया कि योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-256 में 2284.70 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है और अब तक कुल 28,249 महिलाओं को इस योजना के तहत निधि मिली है. वहीं तय पात्रता नहीं रखने के कारण 2384 आवेदन रद्द भी किए गए हैं.

हर जिले में इतनी महिलाओं को पहले से मिल रही पेंशन में बढ़ाई राशि (Himachal Vidhansabha)

कितनी महिलाओं को पेंशन बढ़ाकर इस योजना में शामिल किया ?

बीजेपी विधायकों ने पूछा था का सामाजिक सुरक्षा पेंशन ले रही कितनी महिलाओं को पहले से मिल रही पेंशन की धनराशि को बढ़ाकर इंदिरा गांधी प्यारी बहाना सुख सम्मान निधि योजना में शामिल किया गया है. जिस पर लिखित जवाब में विभाग की ओर से बताया गया कि पेंशन ले रही कुल 2,45,881 महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें पहले से मिल रही पेंशन की धनराशि को बढ़ाकर लाभ प्रदान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:अब देरी से EMI कटने पर नहीं लगेगी पेनल्टी, सुक्खू सरकार ने स्टेट बैंकर कमेटी को दिए निर्देश

ये भी पढ़ें:इधर आर्थिक संकट में सुक्खू सरकार, वहीं इतनी लाख महिलाओं को खाते में खटाखट ₹1500 आने का इंतजार

Last Updated : Sep 6, 2024, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details