शिमला: महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने वाली योजना को लेकर शुक्रवार को विधानसभा में उस वक्त हंगामा मच गया जब कैबिनेट मंत्री धनीराम शांडिल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस योजना के तहत परिवार की सिर्फ एक महिला को ही लाभ मिलेगा. दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने प्रचारित किया था कि 18 साल से 59 साल तक की हर महिला को 1500 रुपये दिए जाएंगे. सरकार बनने के बाद इस योजना को लेकर पात्रता भी तय गई थी, उसे लेकर भी सरकार घिरी थी.
कैबिनेट मंत्री ने क्या कहा ?
दरअसल शुक्रवार को बीजेपी विधायक सुखराम चौधरी, राकेश जम्वाल, रणधीर शर्मा, पवन कुमार काजल, विनोद कुमार आदि की ओर से 1500 रुपये वाली योजना को लेकर सरकार से सवाल किए गए थे. जिसपर कैबिनेट मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत परिवार की एक महिला को ही लाभ मिलेगा. जिस पर सदन में हंगामा मच गया. विपक्ष ने सरकार पर योजना के नाम पर ठगने का आरोप लगाया है.
योजना के तहत कितने आवेदन आए हैं ?
बीजेपी विधायकों की ओर से पूछे गए इस सवाल के जवाब में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दिए गए लिखित जवाब में बताया गया कि बीते डेढ साल में 31 जुलाई 2024 तक इस योजना के तहत 18 से 59 साल की आयुवर्ग की कुल 7,88.784 महिलाओं ने आवेदन किए हैं. पूछे गए सवाल के मुताबिक विभाग की ओर से जिला ओर निर्वाचन क्षेत्र वार महिलाओं के आवेदन की जानकारी भी दी गई है. जो इस प्रकार है.