सिरोही. जिले के आबूरोड में एक महिला से मोबाइल कॉल पर बॉन्ड खरीदने के नाम पर करीब 1 करोड़ से अधिक रुपये की ठगी का साइबर थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साइबर थानाधिकारी शंकरलाल ने बताया कि मामला सिरोही जिले के आबूरोड का है, जहां 3 जून 2022 को परमजीत कौर ने रिपोर्ट दी थी कि करीब 1 वर्ष पहले उनके पास एक मोबाइल कॉल आई. जिसमें उन्हें विश्वास में लेकर बॉन्ड खरीदने के नाम पर करीब 1 करोड़ से अधिक की राशि अलग-अलग खातों में जमा करवा कर धोखाधड़ी की गई.
पुलिस ने विशेष टीम भेजी दिल्ली : इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएस शंकरलाल, थाना अधिकारी साइबर पुलिस के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा 2 वर्ष पुराना मामला होने के बावजूद गहन विश्लेषण कर नवीन तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए यह जानकारी प्राप्त हुई कि गैंग का संचालन दिल्ली से हो रहा है, जिस पर एक योजना के तहत टीम सदस्य हेड कांस्टेबल पारस कुमार और कांस्टेबल रमेश कुमार को दिल्ली भेजा गया. उन्होंने गैंग पर कड़ी नजर रखकर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.