हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन सब्जी मंडी में गिरे प्याज के दाम, इस भाव पर बिका टमाटर और लहसुन - TOMATO AND ONION PRICES

सोलन सब्जी में आज प्याज के दाम गिरे हैं. प्यज के दाम कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

सोलन सब्जी मंडी में प्याज टमाटर के भाव
सोलन सब्जी मंडी में प्याज टमाटर के भाव (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 9 hours ago

सोलन: सब्जी मंडी सोलन में आज प्याज के दामों में गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को राजस्थान के अलवर से प्याज की खेप सोलन सब्जी मंडी पहुंची. इसके कारण सोलन सब्जी मंडी में आज प्याज ₹20 से ₹28 प्रति किलो बिक रहा है. पिछले कल सब्जी मंडी में प्याज की कीमतें ₹30 प्रति किलो थी.

इस समय राजस्थान की अलवर मंडी में प्याज की कीमतें गिरकर 10 से ₹15 प्रति किलो पर पहुंच गई हैं. इसका असर सोलन सब्जी मंडी में भी देखने को मिल रहा है. सब्जी मंडी में आढ़ती का काम कर रहे बंटी ने बताया कि, 'सोलन सब्जी मंडी में राज्यस्थान के अलवर से पहुंचा प्याज ₹20 से ₹28 प्रति किलो बिक रहा है.' वहीं, मंडी में प्याज की कीमतें गिरने के कारण के कारण दुकानों पर ग्राहकों को प्याज 35 से ₹45 रुपये किलो मिल रहा है.

बाहरी राज्यों से आ रहा टमाटर

वहीं, दूसरी तरफ सोलन सब्जी मंडी में भारी मात्रा में महाराष्ट्र, नासिक, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से टमाटर आ रहा है. बाहरी राज्यों से आया टमाटर आज ₹800 प्रति क्रेट के हिसाब से बिका है. सब्जी मंडी सोलन में टमाटर के आढ़ती हेमंत साहनी ने बताया कि, 'लोकल टमाटर की आपूर्ति सोलन सब्जी मंडी में अब नहीं हो रही है, सिर्फ बाहरी राज्यों से ही मंडी में टमाटर आ रहा है. क्वालिटी के हिसाब से ही मंडी में आढ़ती टमाटर खरीद रहे हैं.' परचून की दुकान पर लोगों को टमाटर ₹50 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है, जबकि बढ़िया क्वालिटी का टमाटर ₹60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.

उत्तराखंड से पहुंचा लहसुन, ₹200 प्रति किलो बिका

वहीं दूसरी तरफ सोलन सब्जी मंडी में सिरमौर और उत्तराखंड के विकास नगर क्षेत्र से लहसुन पहुंचा है. इसके दामों में भी आज गिरावट दर्ज की गई है. आज लहसुन मंडी में ₹200 प्रति किलो के हिसाब से बिका है.

ये भी पढ़ें: बेजुबानों को सहारा देकर मिसाल बनी हिमाचल की बेटी, सोशल मीडिया ने बनाया एनिमल लवर, प्रेरक है कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details