पटना :बिहार की राजधानी पटना के मीठापुर थोक मंडी में प्याज 43 से 46 रुपये प्रति किलो बिक रही है. वहीं पटना के अंटा घाट मंडी में प्याज का थोक भाव 46 से 50 रुपये किलो है. मीठापुर में पिछले हफ्ते थोक रेट 4200 रुपये था वह बढ़ कर 4600 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. अंटा घाट में जहां पिछले हफ्ते प्याज का थोक रेट 4300 रुपये था वह अभी बढ़ कर 5000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है.
खुदरा भाव 60 के पार हुआ :प्याज का खुदरा बाजार में 65 से 70 रुपये प्रति किलो तक भाव पहुंच गया है. अचानक खुदरा भाव में हुई बढ़ोतरी से ग्राहक के बजट पर असर पड़ने लगा है. सुधीर कुमार का कहना है कि प्याज के दाम में अचानक बढ़ोतरी से उन लोगों के बजट पर असर पड़ने लगा है.
''जहां पहले दो से ढ़ाई किलो प्याज खरीदने थे वहां 1 किलो में काम चलाना पड़ रहा है. बाहर से प्याज की सप्लाई कम हो रही है, यही कारण है कि प्याज का दाम अचानक बढ़ गया है. इससे जायका बिगड़ गया है.''- सुधीर कुमार, ग्राहक
'बाजार में प्याज की कम उपलब्धता' :खुदरा व्यापारी शुभांशु गुप्ता का कहना है कि बाजार में प्याज की कम उपलब्धता के कारण इसकी कीमत बढ़ गई है. वह लोग जिस रेट पर प्याज खरीदने हैं उसमें दो चार किलो छटाई में बर्बाद निकल जाता है. यही कारण है कि खुदरा बाजार में प्याज की कीमत बढ़ जाती है.
'प्याज की सप्लाई कम' :प्याज के कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे व्यापारियों का कहना है कि बाहर से जो प्याज सप्लाई होती है वही कम आ रहा है. मीठापुर मंडी के थोक व्यापारी रामकुमार का कहना है कि नासिक से ही प्याज की सप्लाई बहुत कम हो गई है. यही कारण है कि प्याज की कीमत में रोज बढ़ोतरी हो रही है.