झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बम विस्फोट की चपेट में आया ग्रामीण, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - BOMB IN PALAMU

पलामू में बम की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

BOMB IN PALAMU
नौडीहा बाजार थाना (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 18, 2025, 10:39 PM IST

पलामू:बम विस्फोट की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसके हाथ की तीन उंगलियां उड़ गई हैं. ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

घटना पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र की रिसियप्पा गांव की है. यहां जगदीश बैठा नाम का ग्रामीण अपने मवेशियों को लेकर जंगल में गया हुआ था. इसी क्रम में वह जंगल में एक जगह बैठा और पलाश के पत्तों पर हाथ रखा. पत्तों पर हाथ रखने के साथ ही विस्फोट हुआ जिसमें जगदीश बैठा गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जगदीश बैठा को इलाज के लिए छतरपुर का अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.

नौडीहा बाजार के थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि जंगली जानवर के शिकार के लिए किसी ने बम लगाया था. लेकिन बम की चपेट में ग्रामीण आ गया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और बम लगाने वाले व्यक्ति का पता लग रही है. पलामू के कई इलाकों में जंगली जानवरों के शिकार के लिए लोग देसी बम का इस्तेमाल करते हैं. जंगली जानवरों के लिए लगाए गए बम की चपेट में कई बार स्थानीय ग्रामीण भी आ जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details