झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के बुढ़मू में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या, पुराने विवाद में हत्या की आशंका - Murder in mutual dispute in Ranchi

Murder in Ranchi. रांची में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या की वारदात को सुबह करीब चार बजे अंजाम दिया गया है. पुराने विवाद में हत्या की आंशका जताई जा रही है.

Murder in Ranchi
Murder in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 9, 2024, 4:49 PM IST

रांची: बुढ़मू थाना क्षेत्र के सुमो गांव में अपने घर में सोए हुए एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी मिलने के बाद बुढ़मू पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार बुढ़मू थाना क्षेत्र के सूमो गांव के रहने वाले 45 वर्षीय कात्या उरांव की सिर में गोली मार कर उस समय हत्या कर दी गई जब वो अपने कमरे में सोए हुए थे. हत्या की वारदात को शनिवार की सुबह 3 से 4 बजे के बीच अंजाम दिया गया है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुची बुढ़मू पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वारदात वाले स्थान से पुलिस को एक खोखा भी मिला है.

एक ही गोली मारी गई है, सिर के आर पार हो गई

मृतक कात्या उरांव बुढ़मू के सूमो गांव का ही रहने वाला था. वारदात के समय उसके घर में उसकी पत्नी भी मौजूद थी. बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार के अनुसार हत्यारे ने कात्या को मारने के लिए देसी कट्टे का इस्तेमाल किया है. कात्या को एक ही गोली मारी गई है जो उसके सिर के आर पार हो गई. मौके से पुलिस को एक ही खोखा मिला है.

पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका

मिली जानकारी के अनुसार कात्या के बेटे की मौत 2020 में एक सड़क हादसे में हो गई थी. कात्या के बेटे ने गांव की ही एक लड़की से प्रेम विवाह किया था. लेकिन लड़की के घर वाले बाद में लड़की को जबर्दस्ती अपने साथ ले गए, इसी बीच कात्या के बेटे की भी सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस को आशंका है कि इस दुश्मनी की वजह से भी इस हत्याकांड को अंजाम दिया जा सकता है. पुलिस इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details