पाकुड़: जिला के हिरणपुर मुख्य सड़क में मंगलवार देर रात को दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में पांच व्यक्ति घायल हो गए. सभी घायलों को नगर थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल भिजवाया. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि चार घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख घायलों को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र भेज दिया.
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियो से मिली जानकारी के मुताबिक धनुषपूजा मोहल्ले के निकट मुख्य सड़क पर दो बाइक भीड़ जाने से चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी नगर थाना की पुलिस एवं एंबुलेंस सेवा को दी. एंबुलेंस के विलंब से पहुंचने के कारण स्थानीय लोगों ने एक ऑटो में चारों घायलों को अस्पताल ले जा रहा था कि एंबुलेंस, नगर थाना की पुलिस और डायल 100 सेवा में मौजूद पुलिस पहुंची और ऑटो को रोककर एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल ले गयी.
वहीं दूसरी घटना उपायुक्त आवास के निकट बाइक से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना मिलते ही गश्ती दल में शामिल पुलिस अधिकारी व जवान पहुंचे और उसे अपने साथ अस्पताल ले गयी. इधर पांचों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में डॉ. प्रेम द्वारा शुरू किया गया इस दौरान एक युवक की मौत हो गयी. फिलहाल घायल और मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है.