झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - Two group fight in Pakur - TWO GROUP FIGHT IN PAKUR

Two group fight in Pakur. पाकुड़ के चौंचकी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Two group fight in Pakur
Two group fight in Pakur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 19, 2024, 1:58 PM IST

दो पक्षों के बीच मारपीट में एक व्यक्ति की मौत

पाकुड़: सदर प्रखंड के चौंचकी गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. वहीं इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाने की पुलिस चौंचकी गांव पहुंची और घटना की जानकारी ली.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, व्यक्ति की मौत के बाद मृतक के परिजन समेत गांव के दर्जनों लोगों ने दूसरे पक्ष के घर को घेर लिया और हंगामा करने लगे. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया और सभी को थाने बुलाया. दर्जनों की संख्या में ग्रामीण थाना पहुंचे और पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एक पक्ष फरार

घटना के संबंध में थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद एक पक्ष फरार है. दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे तीन लोग घायल हो गए. इनमें 36 वर्षीय हबीबुर शेख की इलाज के दौरान मौत हो गई.

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिवार की शिकायत पर सामी शेख समेत 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस जांच कर रही है और इस बात पर भी नजर रख रही है कि गांव में दोबारा ऐसी कोई घटना न हो.

यह भी पढ़ें:हजारीबाग में दो गुटों के बीच मारपीट के बाद पत्थरबाजी, एक दर्जन लोग घायल - Fight In Hazaribag

यह भी पढ़ें:धनबाद में दो गुटों के बीच मारपीटः दोनों पक्ष के कई लोग घायल, पुरानी रंजिश को लेकर बढ़ा विवाद - fighting in Dhanbad

यह भी पढ़ें:दो गुटों में हुई झड़प में घायल की इलाज के दौरान मौत, शव लेकर परिजन पहुंचे थाना, कहा- हत्या के मामले में दर्ज हो एफआईआर - Clash between two groups in Dhanbad

ABOUT THE AUTHOR

...view details