सरायकेला: जिला में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत 7 फेज स्थित ताला इंटरप्राइजेज नामक कंपनी में हादसा हुआ है. फैक्ट्री का बॉयलर ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में वहीं पर काम कर रहा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है. जिसे इलाजा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान मदन प्रसाद निवासी भाटिया बस्ती के रूप में की गयी है और जख्मी शुभम प्रसाद मदन का पुत्र है.
कंपनी प्रबंधन और परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 7 बजे में अचानक कंपनी में आग लग गई. ये आग बॉयलर ब्लास्ट होने से लगी थी. इस हादसे के समय पिता और पुत्र यहां पर एक साथ काम कर रहे थे. फैक्ट्री में आग लगने के कारण पिता बुरी तरह से आग की चपेट में आने से पूरी तरह जल गये जबकि पुत्र शुभम प्रसाद गंभीर रूप से झुलस गये. वहां से घायल को फौरन अस्पताल ले जाया गया.