ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल, प्लाटूंस ने परेड से मोहा मन - REPUBLIC DAY

रांची में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. प्लाटूंस ने अपनी परेड से मंत्रमुग्ध किया.

Republic Day
फुल ड्रेस रिहर्सल (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2025, 10:44 AM IST

Updated : Jan 24, 2025, 11:01 AM IST

रांची: राजधानी के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. गणतंत्र दिवस पर होने वाले मुख्य समारोह से पहले आखिरी दिन यह रिहर्सल होता है, जिसमें सभी प्लाटून फुल ड्रेस रिहर्सल करते हैं.

डीसी और एसएसपी ने लिया हिस्सा

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में होना है. ऐसे में शुक्रवार को रांची डीसी और एसएसपी की निगरानी में सभी प्लाटून ने फुल ड्रेस रिहर्सल में हिस्सा लिया. 26 जनवरी को ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह में किस तरह से हर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, इन सबका अभ्यास किया गया. मसलन, मंच पर मुख्य अतिथि और अन्य वीआईपी अतिथियों के बैठने की व्यवस्था क्या होगी, मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किए जाने वाले पुलिस अधिकारियों को मेडल किस तरह से दिए जाएंगे, इन सबका अभ्यास किया गया.

गणतंत्र दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल (ईटीवी भारत)

पश्चिम बंगाल पुलिस भी ले रही है परेड में हिस्सा

झारखंड पुलिस की विभिन्न विंग के अलावा इस बार पश्चिम बंगाल पुलिस भी 26 जनवरी को मोरहाबादी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह में हिस्सा ले रही है. बंगाल पुलिस के साथ कुल 14 बटालियन परेड में हिस्सा लेंगी. इनमें भारतीय सेना, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, झारखंड जगुआर, जैप 01, जैप 10, एसएसबी, एनएनसी स्काउट, रांची पुलिस (महिला व पुरुष बटालियन) और होमगार्ड शामिल हैं.

राज्यपाल फहराएंगे तिरंगा

26 जनवरी को सुबह 9 बजे राज्यपाल मोरहाबादी में झंडा फहराएंगे. मोरहाबादी मैदान में 26 जनवरी समारोह के आयोजन में कोई चूक न हो, इसके लिए सादे लिबास में जवानों के अलावा 200 पुलिस जवानों के साथ 50 से अधिक मजिस्ट्रेट भी मोरहाबादी मैदान में तैनात रहेंगे. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में पदक प्राप्त पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पदक प्रदान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड की अतिथि रहेंगी गिरिडीह की दो आंगनबाड़ी सेविका, झारखंड की 8 अन्य को भी मिला आमंत्रण

Republic Day: कर्तव्य पथ पर दिखेगी झारखंड की झांकी, रतन टाटा की झलक होगी आकर्षण का केंद्र

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां, कैबिनेट ने जारी किया मंत्रियों का झंडोत्तोलन कार्यक्रम

रांची: राजधानी के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. गणतंत्र दिवस पर होने वाले मुख्य समारोह से पहले आखिरी दिन यह रिहर्सल होता है, जिसमें सभी प्लाटून फुल ड्रेस रिहर्सल करते हैं.

डीसी और एसएसपी ने लिया हिस्सा

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में होना है. ऐसे में शुक्रवार को रांची डीसी और एसएसपी की निगरानी में सभी प्लाटून ने फुल ड्रेस रिहर्सल में हिस्सा लिया. 26 जनवरी को ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह में किस तरह से हर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, इन सबका अभ्यास किया गया. मसलन, मंच पर मुख्य अतिथि और अन्य वीआईपी अतिथियों के बैठने की व्यवस्था क्या होगी, मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किए जाने वाले पुलिस अधिकारियों को मेडल किस तरह से दिए जाएंगे, इन सबका अभ्यास किया गया.

गणतंत्र दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल (ईटीवी भारत)

पश्चिम बंगाल पुलिस भी ले रही है परेड में हिस्सा

झारखंड पुलिस की विभिन्न विंग के अलावा इस बार पश्चिम बंगाल पुलिस भी 26 जनवरी को मोरहाबादी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह में हिस्सा ले रही है. बंगाल पुलिस के साथ कुल 14 बटालियन परेड में हिस्सा लेंगी. इनमें भारतीय सेना, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, झारखंड जगुआर, जैप 01, जैप 10, एसएसबी, एनएनसी स्काउट, रांची पुलिस (महिला व पुरुष बटालियन) और होमगार्ड शामिल हैं.

राज्यपाल फहराएंगे तिरंगा

26 जनवरी को सुबह 9 बजे राज्यपाल मोरहाबादी में झंडा फहराएंगे. मोरहाबादी मैदान में 26 जनवरी समारोह के आयोजन में कोई चूक न हो, इसके लिए सादे लिबास में जवानों के अलावा 200 पुलिस जवानों के साथ 50 से अधिक मजिस्ट्रेट भी मोरहाबादी मैदान में तैनात रहेंगे. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में पदक प्राप्त पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पदक प्रदान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड की अतिथि रहेंगी गिरिडीह की दो आंगनबाड़ी सेविका, झारखंड की 8 अन्य को भी मिला आमंत्रण

Republic Day: कर्तव्य पथ पर दिखेगी झारखंड की झांकी, रतन टाटा की झलक होगी आकर्षण का केंद्र

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां, कैबिनेट ने जारी किया मंत्रियों का झंडोत्तोलन कार्यक्रम

Last Updated : Jan 24, 2025, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.