उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में दो बड़े हादसे, यमुना नदी में गिरा डंपर, यमुनोत्री हाईवे पर कार और बाइक की जोरदार टक्कर - road accidents in Uttarkashi

उत्तरकाशी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. पहला हादसा ओजरी पालीगाड़ के पास हुआ है. जबकि दूसरा हादसा डामटा के पास हुआ.

uttarkashi
उत्तरकाशी में दो बड़े हादसे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 9, 2024, 10:18 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार 9 जुलाई को दो बड़ी दुर्घटनाएं हो गई. पहला मामला ओजरी पालीगाड़ के पास हुआ. यहां डंपर के यमुना नदी में गिरने से ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं दूसरा हादसा डामटा के पास हुआ. जहां बाइक और कार की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में भी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बाइक और कार की जोरदार भिड़ंत: जानकारी के मुताबिक हादसा यमुनोत्री हाईवे पर हुआ. बताया जा रहा है कि कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई थी. इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए थे, जिन्हें डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था. यहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक इस हादसे में गजेंद्र पुत्र शिवू निवासी चकराता सुरेंद्र पुत्र शिवू निवासी चकराता और रणवीर निवासी चकराता चोटिल हो गए थे. तीनो में से रणवीर को गंभीर चोटें आईं हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर किया गया है. थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत ने बताया कि अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के आधार आगे का कार्रवाई की जाएगी.

यमुना नदी में गिरा डंपर:वहीं दूसरा हादसा ओजरी सिलाई बैंड के पास हुआ. यहां डंपर के पहाड़ी से यमुना नदी में गिरने की सूचना मिली है. बडकोट एसओ दीपक कठैत ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि डंपर जानकीचट्टी से बड़कोट की ओर आ रहा था, जो कि ओजरी सिलाई बैंड के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. बताया जा रहा है कि वाहन में चालक ही था, जबकि हेल्पर पहले ही अपने गांव में उतर गया था.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details