उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल - ROAD ACCIDENT KHATIMA

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चल गई.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 6, 2024, 4:59 PM IST

खटीमा: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में बड़ा हादसा हो गया. सीमांत तहसील खटीमा क्षेत्र में शुक्रवार 6 दिसंबर को बुलेट और पल्सर की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तत्काल उप जिला चिकित्सालय खटीमा लेकर जाया गया. डॉक्टरों ने बुलेट सवार असलम को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य तीन का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

हादसा शुक्रवार सुबह को करीब दस बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक सितारगंज रोड पर राजस्थान ट्रेडिंग कंपनी दुकान के सामने चारुबेटा के रहने वाले राधेश्याम यादव, मिस्त्री असलम को लेकर बुलेट से ईट लेने झनकट की तरफ जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में भूड़ महोलिया से तेज गति से आ रही पल्सर बाइक पर सवार दो युवक दानिश (20) निवासी नूरी मस्जिद और पीछे बैठा सलमान (25) निवासी गोटिया ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए.

सूचना पर बाजार चौकी प्रभारी पंकज सिंह महर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. चौकी प्रभारी पंकज सिंह महर ने चारों को तत्काल हॉस्पिटल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने असलम निवासी चारुबेटा को जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया. वहीं तीन अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.

इस हादसे के बाद मृतक असलम के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. खटीमा कोतवाली के बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई पंकज महर ने जानकारी देते हुए बताया कि खटीमा सितारगंज रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत हुई थी. इसी हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details