रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां गुप्तकाशी-कालीमठ रोड पर पिकअफ वाहन घघली बैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर पहाड़ी से करीब 120 मीटर नीचे मंदाकिनी नदी में गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति लापता है. जिसकी खोजबीन में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है.
तेज बारिश और घने कोहरे के कारण हुआ हादसा:जानकारी के मुताबिक पिकअफ वाहन गुप्तकाशी से कालीमठ जा रहा था, तभी बीच रास्ते में घघली बैंड के पास अचानक से ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और पिकअफ सीधे 120 मीटर नीचे मंदाकिनी नदी में गिर गया. हादसे का कारण तेज बारिश और घना कोहरा बताया जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना 112 पर दी. हादसे की जानकारी मिलते ही गुप्तकाशी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन रात में अंधेरे और भारी बारिश होने के कारण पुलिस को रेस्क्यू करने में काफी दिक्कत आई.