उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में भीषण सड़क हादसा, दो वाहनों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत, 7 घायल - road accident in Srinagar - ROAD ACCIDENT IN SRINAGAR

उत्तराखंड के श्रीनगर में बड़ा हादसा हो गया. यहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए. हादसे में मरने वाला व्यक्ति रुद्रप्रयाग का रहने वाला बताया जा रहा है.

uttarakhand
घटना स्थल की तस्वीर. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 22, 2024, 5:04 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 5:15 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में शनिवार 22 जून को बड़ा हादसा हो गया. यहां फरासू के पास मैक्स वाहन की सामने से आ रही स्कूटी से टक्कर हो गई. इस हादसे में मैक्स सवार 6 लोग घायल हो गए. वहीं स्कूटी सवार दो व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें हॉस्पिटल लेकर जाया गया, लेकिन हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने स्कूटी सवार एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार को नेशनल हाईवे-58 पर फारासू में राकेश ढाबे के पास हुई. बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार दो व्यक्ति श्रीनगर की तरफ से आ रहा थे, तभी धारी देवी की तरफ से आ रहे मैक्स वाहन की टक्कर स्कूटी से हो गई. दोनों वाहनों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हुई.

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही श्रीनगर कोतवाली समेत श्रीकोट और धारी देवी पुलिस चौकी से भी फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने सबसे पहले घायलों को बेस हॉस्पिटल भिजवाया. हालांकि डॉक्टरों ने स्कूटी सवार व्यक्ति की मृत घोषित कर दिया. मृतक की शिनाख्त पवन चौहान पुत्र विनोद चौहान निवासी घोलतीर रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है.

श्रीनगर कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया गया कि दुर्घटना में 7 लोग घायल हुए है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है. सभी घायलों को बेस अस्पताल भर्ती किया गया है, जबकि मृतक के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

पढ़ें---

Last Updated : Jun 22, 2024, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details