झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में सड़क हादसा, ट्रैक्टर पलटने से एक शख्स की मौत - road accident in Palamu

One person died in Palamu. पलामू में ट्रैक्टर पलटने से एक शख्स की मौत हो गई. हादसा हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

One person died after being crushed under tractor in road accident in Palamu
One person died after being crushed under tractor in road accident in Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 14, 2024, 9:41 AM IST

पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. हादसा जपला-छतरपुर मुख्य पथ के चौवा चट्टान गांव के पास हुआ. अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के पलट जाने से गम्हर बिगहा निवासी 55 वर्षीय कमलेश सिंह की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि कमलेश सिंह ट्रैक्टर पर बैठ कर घर आ रहे थे. इसी क्रम में चौवा चट्टान गांव के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे 55 वर्षीय कमलेश सिंह दब गए. आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और ट्रैक्टर की ट्रॉली को उठकर कमलेश सिंह को बाहर निकाला. गंभीर स्थिति में उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलने पर कमलेश सिंह के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. हुसैनाबाद थाना पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

बताया जाता है कि कमलेश सिंह पैदल अपने घर गम्हर बिगहा जा रहे थे. उन्होंने ट्रैक्टर को हाथ देकर रुकवाया और उसपर सवार हो गए. घर जल्दी पहुंचने के चक्कर में उनकी जान चली गई. ग्रामीणों के अनुसार तेज गति होने की वजह ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें दबने की वजह कमलेश सिंह की मौत हो गई. ड्राइवर फरार बताया जा रहा है. हुसैनाबाद पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर एएसआई कौलेश्वर लोहरा ने अस्पताल पहुंच कर तफ्तीश शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि घटना बुधवार देर रात की होने की वजह शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details