रांची: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से कारतूस बरामद किया गया है. कारतूस बरामद होने के बाद श्यामलाल को एयरपोर्ट पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. एयरपोर्ट थाने से मिली जानकारी के अनुसार रांची एयरपोर्ट में सीआईएसएफ के जवानों ने सुरक्षा चेकिंग के दौरान श्यामलाल चौधरी नाम के यात्री के पास से पिस्टल का कारतूस बरामद किया. यात्री को सीआईएसएफ ने हिरासत में ले लिया और एयरपोर्ट थाने को सौंप दिया.
रांची से अहमदाबाद जा रहा था यात्री
कारतूस के साथ गिरफ्तार आरोपी श्यामलाल चौधरी राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार आरोपी श्यामलाल रविवार शाम 4.25 बजे अहमदाबाद का विमान पकड़ने के लिए रांची एयरपोर्ट पहुंचा था. सिक्योरिटी की जांच के दौरान उसके बैग में हथियार होने की जानकारी मिली, जिसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने श्यामलाल के बैग की जांच की. हालांकि उसके बैग में एक गोली ही थी. कारतूस मिलने के बाद श्यामलाल को सीआईएसएफ जवानों ने पकड़कर एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया.