मोतिहारीः भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल बॉर्डर के पास एसएसबी और इमीग्रेशन विभाग ने एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नेपाली नागरिक के पास भारत और नेपाल की नागरिकता के साथ कई कागजात बरामद हुए हैं. एसएसबी और इमीग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार नेपाली नागरिक से पूछताछ के बाद उसे हरैया पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस के हवाले कियाः गिरफ्तार नेपाली नागरिक की पहचान गुलाम गौस के रुप में हुई है. उसके पास से बिहार के सीतामढ़ी जिला और नेपाल के सर्लाही जिला का पहचान पत्र मिला है. मिली जानकारी के अनुसार भारत नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी और इमीग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने एक नेपाली युवक को रोका, तो उसके पास ने नेपाली पहचान पत्रों के अलावा भारतीय पहचान पत्र मिला. जिसे इमीग्रेशन विभाग ने रोक लिया और पूछताछ की. पूछताछ के बाद एसएसबी ने गिरफ्तार नेपाली नागरिक गुलाम गौस को हरैया पुलिस के हवाले कर दिया.
पिता का नाम एक हैः एसएसबी के अनुसार गुलाम गौस ने एक साथ दोनों देश भारत और नेपाल का नागरिकता रखा है, जो भारतीय संविधान के नागरिकता अधिनियम 1955 के तहत अपराध है. गिरफ्तार गुलाम गौस के पास से मिले भारतीय और नेपाली पहचान पत्र में पिता का नाम एक है. जबकि जन्मतिथि अलग-अलग है. भारतीय पहचान पत्र में गुलाम गौस की जन्मतिथि एक जनवरी 1996 है और पिता का नाम अब्दुल जब्बार शाह है. पता के स्थान पर वार्ड नंबर आठ, रामनगरा, सिरौली, सीतामढ़ी बिहार, पिन 843302 अंकित है.