झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में नक्सली एरिया कमांडर ढेरः पिस्टल, ढाई सौ कारतूस और डेटोनेटर समेत कई सामान बरामद - Police Naxalites Encounter - POLICE NAXALITES ENCOUNTER

One Naxalite killed in police Naxalite encounter. झारखंड में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक माओवादी एरिया कमांडर ढेर हो गया है. खूंटी चाईबासा और सरायकेला के सीमावर्ती इलाके के जंगलों में हुई इस कार्रवाई के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें पुलिस को पिस्तौल, कारतूस और डेटोनेटर मिला है.

one-naxalite-killed-in-police-naxalite-encounter-on-khunti-chaibasa-border
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में मिले कारतूस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 23, 2024, 9:48 PM IST

Updated : May 23, 2024, 10:33 PM IST

खूंटीः चाईबासा, खूंटी और सरायकेला के सीमावर्ती क्षेत्र के चाईबासा के कराईकेला और अड़की थाना क्षेत्र से सटे बलियाडीह गांव के जंगल में गुरुवार दोपहर को पुलिस और नक्सलियों के दस्ते के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. जिसमें माओवादियों का एरिया कमांडर बुधराम मुंडा मारा गया. बुधराम मुंडा खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र के चारी सूद गांव का रहने वाला था. वो विगत सात वर्षों से माओवादी संगठन से जुड़ा था.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक माओवादी एरिया कमांडर ढेर (ETV Bharat)

नक्सली अमित मुंडा उर्फ लंबू, प्रभात मुंडा उर्फ मुखिया अपने दस्ता के सदस्यों के साथ खूंटी, चाईबासा और सरायकेला जिले के सटे घने जंगलों में सक्रिय है. इस सूचना पर खूंटी और चाईबासा की पुलिस बुधवार से ही दस्ते की खोज अभियान चला रही थी. इसी दौरान खूंटी, चाईबासा और कोबरा 209 बटालिय के जवानों की सयुंक्त अभियान में बलियाडीह गांव से सटे जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गयी.

इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में माओवादी का एरिया कमांडर बुधराम मुंडा मारा गया. वहीं इनामी नक्सली प्रभात मुंडा और दर्जनों नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में कायमाब रहे. सुरक्षा बलों की ओर से हुई फायरिंग में दो अन्य नक्सलियों को गोली लगी है. घटनास्थल से सटे जंगल किनारे बने घर पर बड़ी संख्या में खाद्य सामग्री समेत जरूरत के सामान पड़े थे. जिसे सुरक्षा बलों ने कब्जे में ले लिया.

घटनास्थल पहुंचे पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि खूंटी, चाईबासा और कोबरा 209 बटालियन के जवानों के साथ सयुंक्त टीम नक्सलियों की खोज में निकले थे. गुप्त सूचना पर पुलिस जैसे ही पहुंची तो माओवादियों ने पुलिस जवानों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. दोनों तरफ से ढाई सौ राउंड से अधिक गोलियां चली उसके बाद जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. जहां जवानों ने एक माओवादी का शव बरामद किया.

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, ढाई सौ से अधिक कारतूस, डेटोनेटर, पिट्ठू, वाकी टॉकी, रेडियो समेत कई समान बरामद किए गए हैं. नक्सलियों के खिलाफ जंगलों में सर्च अभियान फिलहाल जारी रहेगा. लोकसभा चुनाव 2024 में खलल डालने के लिए क्षेत्र में नक्सली भ्रमणशील थे लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण माओवादी अपने नापाक मंसूबे में विफल रहे.

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि घटनास्थल से सटे सड़क किनारे बने दुकाननुमा घर में बड़ी संख्या में जरूरत के सामान मौजूद थे, जिसकी जांच के लिए टीम बनाई गयी है. एसपी ने बताया कि जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि खूंटी मुख्यालय से 70 किमी जबकि चाईबासा मुख्यालय से 90 किमी दूर बीहड़ एवं घने जंगलों में इन दिनों नक्सलियों ने अपना ठिकाना बनाया है. नक्सलियों के इस नए ठिकाने को देख पुलिस भी भौचक रह गई. खूंटी से सटे बलियाडीह गांव के घने जंगलों की खाक छानने शुक्रवार को भी पुलिस की टीम जाएगी. देर शाम होने के कारण पुलिस को जांच करने में परेशानी होने लगी जिसके कारण पुलिस जंगलों से लौट गई.

इसे भी पढ़ें- पुलिस और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़, एक नक्सली के मारे जाने की सूचना, रुक-रुक कर हो रही फायरिंग - ENCOUNTER IN KHUNTI

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में हथियार बरामद

इसे भी पढ़ें- बोकारो में पुलिस नक्सली मुठभेड़ः जवाबी कार्रवाई से जंगल की ओर भागे नक्सली, इलाके में सर्च अभियान जारी

Last Updated : May 23, 2024, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details