पटना: बिहार में अगले साल यानी कि 2025 में विधानसभा का चुनाव होना है. लेकिन, उससे पहले केंद्र सरकार की कैबिनेट ने वन नेशन वन इलेक्शन के प्रारुप को पास कर दिया. हालांकि, अभी शीतकालीन सत्र में इस पर लोकसभा में बहस होगी और उसके बाद इसे किस प्रारूप में लागू किया जाएगा, यह फैसला होगा. राजनीति के जानकारों का मानना है कि यदि 2029 में वन नेशन वन इलेक्शन के तहत चुनाव होते हैं तो 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव का टेन्योर साढ़े तीन साल का ही माना जाएगा.
साढ़े तीन साल का होगा कार्यकालः ऐसे में बिहार में 2025 में जिसकी भी सरकार बनेगी उसका कार्यकाल साढ़े तीन साल का ही होगा. बिहार के संदर्भ में वरिष्ठ पत्रकार सुनील पांडेय बताते हैं कि आने वाले 2025 के विधानसभा पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि यह जो वन नेशन वन इलेक्शन है यह 2029 में लोकसभा चुनाव के साथ होगा. चूंकी, उस समय क्या मुद्दे रहते हैं, किस मुद्दे पर चुनाव लड़ना है, उस समय चुनाव में तय होगा. वन नेशन वन इलेक्शन में वोट देने के अलावा आम लोगों को बहुत लेना-देना नही होगा.
"बिहार में आने वाले साल में जो चुनाव होना है उसका टेन्योर साढे़ तीन साल का हो सकता है. इसमें पॉलीटिकल पार्टी और नेताओं को फायदा नुकसान हो सकता है. इससे सीधा संबंध आम लोगों से नहीं होने वाला है."- सुनील पांडेय, राजनीतिक विश्लेषक
अल्पमत सरकारों का क्या होगा भविष्यः सुनील पांडेय बताते है कि पहली बार लगातार चार चुनाव वन नेशन वन इलेक्शन के तहत ही हुए थे. बाद में राज्य की सरकारें जो है वह बीच में गिरी और उनका टेन्योर पूरा करने को लेकर यह सिलसिला टूट गया. लेकिन, इसको पूरी तरह से सफल करने को लेकर कुछ फॉर्मूले तो जरूर अपनाने होंगे ताकि यह वन नेशन वन इलेक्शन सफल हो. इसमें यह तय करना होगा कि यदि कोई सरकार अल्पमत में होती है तो बाकी समय के लिए सरकार कैसे बनाई जाए.
आर्थिक रूप से सही है फैसलाः वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय बताते हैं कि वन नेशन वन इलेक्शन के पूरे मसौदे को शीतकालीन सत्र में रखा जाएगा. उसके बाद पब्लिक डोमेन में यह बातें आएंगी कि किस तरह से चुनाव होंगे. लेकिन, इससे यह तो तय है कि आर्थिक रूप से चुनाव कराने का बोझ बढ़ता था वह कम हो जाएगा. हर साल या एक दो साल में स्कूल, कॉलेज, शिक्षक सभी डिस्टर्ब रहते हैं, उससे मुक्ति मिलेगी. लेकिन, सवाल यह उठता है कि मध्यावधि चुनाव होते हैं तो, किस तरह से आगे के टेन्योर को मैनेज किया जाएगा.?