झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में अपराधियों ने रिटायर्ड BCCL कर्मचारी को बनाया निशाना, पैसों से भरे बैग लूटकर फरार - MONEY SNATCHED FROM BCCL EMPLOYEE

धनबाद में अपराधियों ने रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मचारी से पैसे लूट लिए. पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

one-lakh-rupees-snatched-from-retired-bccl-employee-in-dhanbad
जांच करती पुलिस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 7, 2024, 11:36 AM IST

धनबाद:कोयलांचल में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. छिनतई की घटना को अपराधी बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा स्थित राधा स्वामी मंदिर के समीप का है. जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने एक रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी को अपना निशाना बनाया. बाइक सवार अपराधी चलती ऑटो से पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. भुक्तभोगी रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

लोयाबाद पावर हाउस के समीप रहने वाले रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी ललन सिंह ने बताया कि करकेंद एसबीआई शाखा से एक लाख रुपए की निकासी की थी. इसके बाद ऑटो में सवार होकर अपने घर जाने लगे. इस बीच लोयाबाद एकड़ा राधा स्वामी मंदिर के समीप ऑटो को बाइक पर सवार दो युवकों ने ओवरटेक कर लिया और रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि घटना के बाद काफी शोर मचाया, लेकिन किसी की मदद नहीं मिली. जिससे अपराधी फरार होने में कामयाब रहे.

पीड़ित का बयान (ETV BHARAT)

घटना की जानकारी लोयाबाद पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के बाद एएसआई सिंधु कुमारी मौके पर दलबल के साथ पहुंची. पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. भुक्तभोगी द्वारा मामले की लिखित शिकायत दी है. जिसके तहत पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस घटना को लेकर लोयाबाद थाना के एसआई सिंधु कुमारी ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें:धनबाद में अपराधियों का दुस्साहसः युवती से लाखों की लूट, दिनदहाड़े एसएसपी आवास से कुछ दूरी पर घटना को दिया अंजाम

ये भी पढ़ें:धनबाद में रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी से 3 लाख की छिनतई, बेटी की शादी के लिए बैंक से निकाले थे पैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details